ब्रेकिंग: भारत पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्‍लेन

दिल्ली: देश में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन मदद का सामान लेकर भारत आ गया है। यूनाइटेड किंगडम से आए इस प्लेन में 3 ऑक्सीजन जनरेटर और 1,000 वेंटिलेटर आए हैं. यह विमान आज दिल्ली में लैंड हुआ है. हर मिनट बनेगी 500 The post ब्रेकिंग: भारत पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन first appeared on saharasamachar.com.
 | 
ब्रेकिंग: भारत पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्‍लेन

दिल्ली: देश में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्‍लेन मदद का सामान लेकर भारत आ गया है।

यूनाइटेड किंगडम से आए इस प्‍लेन में 3 ऑक्सीजन जनरेटर और 1,000 वेंटिलेटर आए हैं. यह विमान आज दिल्ली में लैंड हुआ है. 

हर मिनट बनेगी 500 लीटर ऑक्‍सीजन

प्‍लेन कुल 35 टन चिकित्सा उपकरण लेकर आया है. इसमें 18 टन के 3 ऑक्सीजन जेनरेटर और 1ृ000 वेंटिलेटर हैं. इन ऑक्सीजन जनरेटर की क्षमता इतनी है कि वे एक मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकते हैं।

ऐसे में यह ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे भारत की परेशानी को काफी हद तक कम कर सकता है. इस मदद के लिए विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) ने कोष दिया है।

The post ब्रेकिंग: भारत पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्‍लेन first appeared on saharasamachar.com.