वित्तीय अनियमितता पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत रीवा द्वारा कड़ी कार्यवाही,ग्राम पंचायत देवरा_सचिव पर FIR दर्ज।

रीवा- त्रिभुवन सिंह (वर्तमान सचिव देवरा) जनपद पंचायत रीवा द्वारा ग्राम पंचायत डिहिया पदस्थापना के दौरान गम्भीर वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों के परिपेक्ष्य में स्वप्निल वानखड़े (IAS) मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशानुसार जाँच कराई गई, जाँच उपरांत गंभीर वित्तीय अनियमितता का श्री सिंह को दोषी पाया गया जिसके फलस्वरूप मप्र पंचायतराज The post वित्तीय अनियमितता पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत रीवा द्वारा कड़ी कार्यवाही,ग्राम पंचायत देवरा_सचिव पर FIR दर्ज। first appeared on saharasamachar.com.
 | 
वित्तीय अनियमितता पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत रीवा द्वारा कड़ी कार्यवाही,ग्राम पंचायत देवरा_सचिव पर FIR दर्ज।

रीवा- त्रिभुवन सिंह (वर्तमान सचिव देवरा) जनपद पंचायत रीवा द्वारा ग्राम पंचायत डिहिया पदस्थापना के दौरान गम्भीर वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों के परिपेक्ष्य में स्वप्निल वानखड़े (IAS) मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशानुसार जाँच कराई गई, जाँच उपरांत गंभीर वित्तीय अनियमितता का श्री सिंह को दोषी पाया गया जिसके फलस्वरूप मप्र पंचायतराज एवम ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत वसुली योग्य की राशि एक सप्ताह में जमा करनें आदेश दिए गए थे।
उक्त आदेश के संबंध में बार बार निर्देशित किये जाने के बाद भी दोषी सचिव द्वारा वसूली योग्य राशि नही जमा करनें पर श्री सिंह के विरुद्ध फरियादी हरिश्चन्द्र द्विवेदी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा नियमानुसार अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया। रिपोर्ट पर से अपराध धारा 409/420 भा. द.वि. का पाये जाने से अपराध क्र. 86/21धारा409/420 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
श्री वानखड़े द्वारा वित्तीय अनियमितता, अमानक स्तर निर्माण पर पूर्व में समस्त ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत को निर्देश दिए गए थे विकास कार्यो में आवश्यक सुधार नही होने पर कठोर कार्यवाही की जावेंगी।
उक्त निर्देश के परिपालन में जाँच उपरांत कार्यवाही की गई, भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेंगी के संकेत दिये गए। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही होंगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कड़े तेवर से अब ग्राम पंचायतों को विकास के कार्यो मे वित्तीय अनियमितता भारी पड़ सकती हैं।

The post वित्तीय अनियमितता पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत रीवा द्वारा कड़ी कार्यवाही,ग्राम पंचायत देवरा_सचिव पर FIR दर्ज। first appeared on saharasamachar.com.