शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक नीमच जिले में रहेगा लाकड़ाऊन

नीमच मध्यप्रदेश नीमच जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक 01 अप्रैल 2021 को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई है। जिसमें नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, अनिरुद्ध माधव मारु, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एस पी सूरज वर्मा, जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन पप्पू, नीमच मंडी व्यापारी The post शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक नीमच जिले में रहेगा लाकड़ाऊन first appeared on saharasamachar.com.
 | 
शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक नीमच जिले में रहेगा लाकड़ाऊन

नीमच मध्यप्रदेश

नीमच जिला स्‍तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक 01 अप्रैल 2021 को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई है। जिसमें नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, अनिरुद्ध माधव मारु, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एस पी सूरज वर्मा, जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन पप्पू, नीमच मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज, एसडीएम एस एल शाक्य सहित अधिकारी व गणमान्य नागरिक बैठक में मौजूद रहे।

बैठक में चर्चा की गई कि नीमच जिले में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे है चो चिताजन है इसी को लेकर कलेक्टर नीमच ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार दुकानों पर गोले व सेनेटाइजर का उपयोग सुनिश्चित किया जाये साथ ही इसका उल्लंघन करने पर पहली बार दुकानदार को चेताया जायेगा, दूसरी बार 1 दिन दुकान बन्द, तीसरी बार गलती करने पर 1 सप्ताह के लिए दुकान बंद करने की सहमति बनी, वही मास्क न लगाने पर 200 रूपये की चालानी कार्रवाही के साथ दो घंटे की ओपन जेल की सजा का प्रावधान, सतत लाॅकडाउन का कोई प्रावधान नही लेकिन शनिवार की रात से सोमवार सुबह तक लाॅकडाउन रहेगा, जिसका कड़ाई से पालन कराया जायेगा

The post शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक नीमच जिले में रहेगा लाकड़ाऊन first appeared on saharasamachar.com.