330 किलोग्राम महुआ लाहन व 21 लीटर हाथ भट्टी और 12 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद

अवैध मदिरा के 6 प्रकरण दर्ज नरसिंहपुर 21-अक्तूबर-2020 कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशों के परिपालन में जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बुधवार को करेली में गणेश वार्ड, हनुमान वार्ड, जौहरिया, इमलिया एवं करेली बस्ती में सामूहिक दबिश देकर 330 किलोग्राम The post 330 किलोग्राम महुआ लाहन व 21 लीटर हाथ भट्टी और 12 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद first appeared on saharasamachar.com.
 | 
330 किलोग्राम महुआ लाहन व 21 लीटर हाथ भट्टी और 12 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद

अवैध मदिरा के 6 प्रकरण दर्ज

नरसिंहपुर 21-अक्तूबर-2020

कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशों के परिपालन में जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बुधवार को करेली में गणेश वार्ड, हनुमान वार्ड, जौहरिया, इमलिया एवं करेली बस्ती में सामूहिक दबिश देकर 330 किलोग्राम महुआ लाहन व 21 लीटर हाथ भट्टी और 12 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद की गई। महुआ लाहन का सेंपल लेकर मौके पर विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 6 प्रकरण दर्ज किये गये। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये। जप्त सामग्री एवं मदिरा का 19 हजार 440 रूपये का अनुमानित मूल्य लगाया गया है।

अभियान जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती अम्रता जैन व सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री डीसी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। दबिश की कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक श्री रवीन्द्र कुमार जैन, श्री सतीश कुमार, श्री संजीव जैन, भ्रांति सैयाम, श्री दिग्विजय परसते, श्री सदर बरकड़े, श्री गनपत सिंह कुशराम, श्री गोपाल राजपूत और श्री दीपांश चौकसे मौजूद थे।

The post 330 किलोग्राम महुआ लाहन व 21 लीटर हाथ भट्टी और 12 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद first appeared on saharasamachar.com.