4 ईनामी समेत 32 माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला दन्तेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिये थाना,कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों का नाम चस्पा कर लोन वर्राटू ( The post 4 ईनामी समेत 32 माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया आत्मसमर्पण first appeared on saharasamachar.com.
 | 
4 ईनामी समेत 32 माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला दन्तेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिये थाना,कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों का नाम चस्पा कर लोन वर्राटू ( घर वापस आईये ) अभियान चलाया जा रहा है एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिये लगातार आव्हान कर अपील की जा रही है।

जिसे देख आज 25.10.2020 को बारसूर,आमदई घाटी , हांदावाड़ा क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय 04 ईनामी सहित 32 माओवादी ने माओवादी संगठन के खोखली विचार धारा से तंग आकर ‘ लोन वर्राटू ‘ ( घर वापस आईये ) अभियान एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुर्नवास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त कर पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ.अभिषेक पल्लव व सीआरपीएफ 195 वीं के कमांडेट वी.पी. सिंह के समक्ष आत्मसर्मपण किया हैं।

आपको बता दे पिछले चार माह में लोन वर्राटू अभियान के तहत् 40 ईनामी माओवादी सहित कुल 150 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके है ।

डॉ अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा

The post 4 ईनामी समेत 32 माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया आत्मसमर्पण first appeared on saharasamachar.com.