ग्वालियर के भितरवार अनुभाग में आज भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई…

ग्वालियर मध्य प्रदेश ग्वालियर के भितरवार अनुभाग में आज भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है जिसमें नायब तहसीलदार वृत आंतरी सुश्री ज्योति जाटव द्वारा ग्राम आंतरी के शासकीय सर्वे क्रमांक 1333 चरनोई भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रणकारी ओम प्रकाश बघेल निवासी आंतरी से शासकीय कीमत के अनुसार 26 लाख रुपये The post ग्वालियर के भितरवार अनुभाग में आज भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई… first appeared on saharasamachar.com.
 | 
ग्वालियर के भितरवार अनुभाग में आज भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई…

ग्वालियर मध्य प्रदेश

ग्वालियर के भितरवार अनुभाग में आज भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है जिसमें नायब तहसीलदार वृत आंतरी सुश्री ज्योति जाटव द्वारा ग्राम आंतरी के शासकीय सर्वे क्रमांक 1333 चरनोई भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रणकारी ओम प्रकाश बघेल निवासी आंतरी से शासकीय कीमत के अनुसार 26 लाख रुपये की 15 बीघा भूमि पर किए गए अतिक्रमण को जे सी बी मशीन व ट्रैक्टर द्वारा जुतवा कर हटाया गया।

वहीं मौके पर आर आई, पटवारी पुलिस बल उपस्थित रहा। ज्ञात रहे कि चीनोर तहसील के अंतर्गत आने वाले आंतरी, ऐरा या, भारस बढेरा जिझारपुर निहोना इत्यादि ग्रामो में सेकड़ो बीघा शासकीय जमीन गौचर के नाम पर दर्ज है। लेकिन उक्त भूमि पर बीसियों सालो से कब्जा कर खेती की जा रही है।

गौर करने बाली बात यह है कि राजस्व विभाग द्वारा हर साल कब्जा हटाने की कार्यवाही की जाती है। मगर प्रशासन की लचर कार्य प्रणाली के चलते ये लोग मामूली अर्थदंड जमाकर पुनः जमीन पर काबिज होकर बेरोकटोक खेती कर लाखों रुपये की फसल पैदा कर रहे हैं।

तहसीलदार ओम प्रकाश बघेल का केहना है की शासकीय जमीन पर कब्जा कर रखा था। इनकी लगातार शिकायते मिल रही थी आज प्रशासनिक अमले को ले जाकर उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है

The post ग्वालियर के भितरवार अनुभाग में आज भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई… first appeared on saharasamachar.com.