CM शिवराज का बड़ा फैसला,अब किसानों के लिए किसान ऐप एक्टिवेट किया जाएगा…

भोपाल मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा- अभी हमने जो मोबाइल ऐप बनाया है। मैं किसानों से कहना चाहता हूं। आज जो किसान ऐप आप देख रहे हैं, वो एक्टिवेट हो रहा है। फसलों के नुकसान का सर्वे अभी तक तो पटवारी जी की मेहरबानी, लिख दिया तो ठीक नहीं लिखा तो गए काम से। कई The post CM शिवराज का बड़ा फैसला,अब किसानों के लिए किसान ऐप एक्टिवेट किया जाएगा… first appeared on saharasamachar.com.
 | 
CM शिवराज का बड़ा फैसला,अब किसानों के लिए किसान ऐप एक्टिवेट किया जाएगा…

भोपाल मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कहा- अभी हमने जो मोबाइल ऐप बनाया है। मैं किसानों से कहना चाहता हूं। आज जो किसान ऐप आप देख रहे हैं, वो एक्टिवेट हो रहा है।

फसलों के नुकसान का सर्वे अभी तक तो पटवारी जी की मेहरबानी, लिख दिया तो ठीक नहीं लिखा तो गए काम से।

कई जगह ऐसी ऐसी घटनाएं हो गई कि तबेलू फूटने का पैसा लेंटर वालों को मिल गया। जो मर्जी है वो लिख दो।

अब भइया ये व्यवस्था कर रहे हैं कि पटवारी मौके पर मुआयना करके, फसल हानि की जानकारी ऐप में डालेगा, और वो सीधे आपके पास आ जाएगी कि क्या लिखा है।

और अगर लिखते ही आपको आपत्ति है तो आप तत्काल आपत्ति करेंगे, नहीं तो बाद में पता चला फसल ही नहीं बची तो काहे का सर्वे

अलग-अलग पत्रक भी नहीं बनाने पड़ेंगे। फिर गिरदावरी पता चला बोई धान लिखा सोयाबीन है और बेतवे गए तो कहा तूने तो धान बोया ही नहीं।

अब सीधे सीधे फसल गिरदावरी की सुविधा हम दे रहे हैं इस ऐप पर

अब किसान खुद अपने मोबाइल से जानकारी देगा कि मैंने कौन सी फसल बोई है और पटवारी चाहे तो वेरीफाई कर ले।

ये घपले सप्ले खत्म करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

The post CM शिवराज का बड़ा फैसला,अब किसानों के लिए किसान ऐप एक्टिवेट किया जाएगा… first appeared on saharasamachar.com.