जानिए, IIT फिर IPS और अंततः IAS, सफलताओं का यह सफर,बेटे ने कर दिया कमाल…

पूर्णिया बिहार कहा जाता है कि सच्चे मन और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है ऐसा ही बिहार का एक बेटा कुछ ऐसा किया जो आज उदाहरण बना गया,पहले IIT फिर IPS और अंततः IAS, सफलताओं का यह सफर रहा है। IIT खड़गपुर से पासआउट समीर सौरभ ने पहले आईपीएस और फिर The post जानिए, IIT फिर IPS और अंततः IAS, सफलताओं का यह सफर,बेटे ने कर दिया कमाल… first appeared on saharasamachar.com.
 | 
जानिए, IIT फिर IPS और अंततः IAS, सफलताओं का यह सफर,बेटे ने कर दिया कमाल…

पूर्णिया बिहार

कहा जाता है कि सच्चे मन और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है ऐसा ही बिहार का एक बेटा कुछ ऐसा किया जो आज उदाहरण बना गया,पहले IIT फिर IPS और अंततः IAS, सफलताओं का यह सफर रहा है।

IIT खड़गपुर से पासआउट समीर सौरभ ने पहले आईपीएस और फिर आईएएस परीक्षा पास की, बिहार के समीर को मनचाही सफलता मिलने में दो साल का समय लगा।

बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले समीर सौरभ ने यूपीएससी सीएसई परीक्षा में 32वीं रैंक के साथ टॉप किया है,उन्हें यह सफलता अपने दूसरे प्रयास में साल 2018 में मिली, इसके पहले के प्रयास में भी वे सफल हुए थे और उनकी रैंक आयी थी 142. इस रैंक के अंतर्गत उन्हें आईपीएस सेवा एलॉट हुई थी

जब साल 2018 का परीक्षा परिणाम आया, उस समय समीर हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रहे थे. वे हमेशा से सिविल सर्विसेस में आईएएस का पद ही पाना चाहते थे इसलिए उन्होंने पहले प्रयास में सेलेक्ट हो जाने के बाद भी दोबारा कोशिश की और इस बार अपने मन-माफिक सफलता हासिल की है।

The post जानिए, IIT फिर IPS और अंततः IAS, सफलताओं का यह सफर,बेटे ने कर दिया कमाल… first appeared on saharasamachar.com.