बड़ी खबर: सीरो सर्वे ने चौंकाया,हर चौथा शख्स मिला कोरोना वायरस संक्रमित

नई दिल्ली देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं,इस बीच अक्टूबर में हुए सीरो सर्वे की रिपोर्ट सामने आई है,इसमें पता चला है कि हर चार शख्स में एक कोरोना संक्रमित हुआ है। मतलब उसमें कोरोना एंटीबॉडी मिली हैं,यह सीरो सर्वे 15 हजार लोगों पर किया गया था,हालांकि, The post बड़ी खबर: सीरो सर्वे ने चौंकाया,हर चौथा शख्स मिला कोरोना वायरस संक्रमित first appeared on saharasamachar.com.
 | 
बड़ी खबर: सीरो सर्वे ने चौंकाया,हर चौथा शख्स मिला कोरोना वायरस संक्रमित

नई दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं,इस बीच अक्टूबर में हुए सीरो सर्वे की रिपोर्ट सामने आई है,इसमें पता चला है कि हर चार शख्स में एक कोरोना संक्रमित हुआ है।

मतलब उसमें कोरोना एंटीबॉडी मिली हैं,यह सीरो सर्वे 15 हजार लोगों पर किया गया था,हालांकि, ये सर्वे कितने सही हैं इस पर सवाल भी उठ रहे हैं।

बड़ी खबर: सीरो सर्वे ने चौंकाया,हर चौथा शख्स मिला कोरोना वायरस संक्रमित
breaking news Sero survey surprised, every fourth person got corona virus infected

मालूम हो कि दिल्ली में यह चौथा सीरो सर्वे था।अब दिल्ली सरकार की तरफ से बुधवार को हाई कोर्ट में सीरो सर्वे रिपोर्ट पेश की गई है।

जानकारी हो कि दिल्ली में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 8,593 नए मामलों की पुष्टि हुई तथा 85 और रोगियों ने दम तोड़ दिया।

लगभग आधे संक्रमित लोगों में नहीं मिली एंटीबॉडी सीरो सर्वे में एक बात यह भी पता चली है कि सर्वे में शामिल

पीठ ने रेखांकित किया कि नवीनतम सीरो सर्वेक्षण के मुताबिक प्रत्येक चार लोगों में से एक में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया।सीरो सर्वेक्षण का संदर्भ देते हुए कहा,कोई भी घर बचा नहीं है।

बता दें कि दिल्ली में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या अब 7,228 हो गई है,शहर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,59,957 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक शहर में संक्रमण दर 13.4 फीसदी है।

बुलेटिन के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर बुधवार को 42,629 हो गई।

The post बड़ी खबर: सीरो सर्वे ने चौंकाया,हर चौथा शख्स मिला कोरोना वायरस संक्रमित first appeared on saharasamachar.com.