NTPC विंध्यनगर पावर प्लांट मे लापता श्रमिक का 3 दिन बाद मिला शव…

सिंगरौली मध्य प्रदेश सिंगरौली:- बृजेश द्विवेदी जिले में स्थापित एनटीपीसी विंध्यनगर पावर प्लांट मे श्रमिकों के मौतों का शिलशिला लगातार जारी है एनटीपीसी प्रबंधन श्रमिकों को सुरक्षित रखने में नाकाम साबित हो रहा है विगत 2 महिनों का ग्राफ देखें तो श्रमिकों की जान चली जा रही है प्रबंधन सिर्फ खानापूर्ति कर कार्यवाही करने की The post NTPC विंध्यनगर पावर प्लांट मे लापता श्रमिक का 3 दिन बाद मिला शव… first appeared on saharasamachar.com.
 | 
NTPC विंध्यनगर पावर प्लांट मे लापता श्रमिक का 3 दिन बाद मिला शव…

सिंगरौली मध्य प्रदेश

सिंगरौली:- बृजेश द्विवेदी

जिले में स्थापित एनटीपीसी विंध्यनगर पावर प्लांट मे श्रमिकों के मौतों का शिलशिला लगातार जारी है एनटीपीसी प्रबंधन श्रमिकों को सुरक्षित रखने में नाकाम साबित हो रहा है विगत 2 महिनों का ग्राफ देखें तो श्रमिकों की जान चली जा रही है प्रबंधन सिर्फ खानापूर्ति कर कार्यवाही करने की बात करता आ रहा है लेकिन मजदूरों की मौतें सुरक्षा की हकीकत बयां कर रही हैं कि एनटीपीसी प्रबंधन अपने श्रमिकों के प्रति कितना जबाबदेह है

1- बाइट- मृतक की पत्नी

एनटीपीसी मे सुरक्षा सिर्फ दिखावा है या यूं कहें कि सुरक्षा सिर्फ कागजों और दीवारों पर लगा देने से पूरा कर लिया जाता है।एनटीपीसी की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही होती तो आज अजीत दूबे, सत्येंद्र उपाध्याय या फिर आज मृतक जगजीवन लाल कुशवाहा की मौत नहीं हुई होती।बता दें कि एनटीपीसी विंध्यनगर मे श्रमिक जगजीवन लाल कुशवाहा साकिन पड़खूड़ी पोस्ट रजमिलान थाना माड़ा का रहने वाला था जो कि एनटीपीसी विंध्यनगर मे में.सुनिल सिंह कंट्रक्शन मे सफाई का कार्य करता था।

बिते 24 जनवरी को सुबह 8 बजे अपने ड्यूटी में गया था जहां उसे एनटीपीसी के साईट इंचार्ज के.एल.श्रीवास्तव व बी.सी.महंता ने कुछ कार्य करने के लिए बोला जिसके बाद मृतक लापता हो गया जिसके बाद मे.सुनील सिंह कंट्रक्शन के सुपरवाइजर ने तलाश करने का प्रयास किया परंतु कुछ पता नहीं चल पाने के उपरांत मृतक के परिजनों को फोन कर बताया।

जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी ,पुलिस ने तन्मयता दीखाते हुए तलाश शुरू कर दी लेकिन पुलिस को दूसरे दिन तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा ,जब तीसरे दिन परिजनों द्वारा एनटीपीसी विंध्यनगर का लेबर गेट बंद कर लोगों का आवागमन बंद करवा दिया गया तब जाकर शायं 5 बजे के करीब मृतक जगजीवन लाल कुशवाहा की लाश एनटीपीसी के स्टेज 2 मे केबल गैलरी मे 20 फीट ऊपर केबल ट्रे के ऊपर फंसी हुई मिली, शव को निकालने के लिए पुलिस बल व सीआईएसएफ जवान को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया।

NTPC विंध्यनगर पावर प्लांट मे लापता श्रमिक का 3 दिन बाद मिला शव…

सवाल अभी भी वही है कि क्या एनटीपीसी प्रबंधन की तानाशाही रवैये से मजदूरों की जान जाती रहेगी या प्रशासन कठोर निर्णय लेगा । जिला प्रशासन के साथ साथ पुलिस महकमा और न्याय पालिका को शरण देकर एनटीपीसी अपने को किसी तानाशाह से कम नहीं समझता क्योंकि हो भी क्यों न जब सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का
एनटीपीसी की तानाशाही रवैए से ही श्रमिकों की जान चली जा रही है इसके बाद मृतकों के परिजनों को एक लाख देकर मामले को रफादफा कर दिया जाता है।

2- शासिदेव पांडेय समाजसेवी

जबकि इसी सिंगरौली मे अन्य कंपनियों में अगर दुर्घटना से किसी श्रमिक की जान चली जाती है तो उसके एवज में मृतक के परिवार को एक नौकरी और 30 लाख तक मुवावजा दिया जाता है अभी हाल ही में जिले के रिलायंस इंडस्ट्रीज शासन पावर प्लांट में एक हादसा हुआ था जिसमें दो युवकों की जान चली गई थी जिसमें मृतकों के परिजनों को मुवावजे मे 30लाख दिया गया था और एक तरफ एनटीपीसी मे हृदय विदारक घटना अजीत दूबे व सत्येंद्र उपाध्याय के रूप में हुई थी जिसमें एनटीपीसी प्रबंधन ने 1लाख रुपए देकर सहानुभूति बटोरी थी। और इसके बाद सभी श्रमिकों को एक हलफनामा देने के लिए बोला गया है कि अगर किसी तरह की अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार स्वयं श्रमिक होगा।

The post NTPC विंध्यनगर पावर प्लांट मे लापता श्रमिक का 3 दिन बाद मिला शव… first appeared on saharasamachar.com.