कुम्भ मेले में 24 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने सहित तीन-तीन वर्ल्ड रिकार्ड बने थे, क्या था जानिए

प्रयागराज उत्तरप्रदेश धर्म और अध्यात्म की नगरी प्रयागराज में साल 2019 में आयोजित किए गए दिव्य कुम्भ भव्य कुम्भ की चर्चा पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में हुई थी। कुम्भ मेले में 24 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने सहित तीन-तीन वर्ल्ड रिकार्ड भी बने थे। दिव्य और भव्य कुम्भ की The post कुम्भ मेले में 24 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने सहित तीन-तीन वर्ल्ड रिकार्ड बने थे, क्या था जानिए first appeared on saharasamachar.com.
 | 
कुम्भ मेले में 24 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने सहित तीन-तीन वर्ल्ड रिकार्ड बने थे, क्या था जानिए

प्रयागराज उत्तरप्रदेश

धर्म और अध्यात्म की नगरी प्रयागराज में साल 2019 में आयोजित किए गए दिव्य कुम्भ भव्य कुम्भ की चर्चा पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में हुई थी। कुम्भ मेले में 24 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने सहित तीन-तीन वर्ल्ड रिकार्ड भी बने थे।

दिव्य और भव्य कुम्भ की कवरेज को संजोकर रखने और इसे दोबारा लोगों तक पहुंचाने की पहल हरिश्याम मानव कल्याण शिक्षा एवं शोध संस्थान की ओर से की जा रही है। कुम्भ के विभिन्न रुपों से लोगों को रुबरु कराने के लिए उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र में तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगायी गई है।

एनसीजेडसीसी में लगायी गई इस प्रदर्शनी का उद्घाटन आईजी प्रयागराज रेंज के.पी.सिंह ने किया है। संगम की धरती पर 15 जनवरी से चार मार्च 2019 के बीच आयोजित दिव्य और भव्य कुम्भ से लोगों को रुबरु कराने और पुरानी यादें ताजा कराने के लिए एनसीजेडसीसी में कुम्भ के छायाचित्रों की एक प्रदर्शनी लगायी गई है। इसमें कुम्भ के दौरान मीडिया में हुई दिव्य और भव्य कुम्भ की स्पेशल कवरेज को खास अंदाज में प्रदर्शित किया गया है।

बाइट— के.पी.सिंह, आईजी, प्रयागराज रेंज

दिव्य और भव्य कुम्भ की थीम पर आयोजित इस प्रदर्शनी में कुम्भ से जुड़े घटनाक्रमों को प्रमुखता से जगह मिली है। इसमें शाही स्नान पर्वों के मौके पर खींची गई तस्वीरें शामिल हैं। तो वहीं उन तस्वीरों इस प्रदर्शनी में देखा जा सकता है जो कुम्भ के दौरान लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनीं थी। इस प्रदर्शनी में कुम्भ मेले की तैयारी, अखाड़ों के शाही स्नान, संस्कार, कल्पवास, किन्नर अखाड़े की देवत्व यात्रा सहित मेले की अन्य प्रमुख गतिविधियों को छाया चित्रों के माध्यम से उन दुर्लभ क्षणों को बखूबी प्रदर्शित किया गया है।

कुम्भ मेले में 24 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने सहित तीन-तीन वर्ल्ड रिकार्ड बने थे, क्या था जानिए

वहीं प्रदर्शनी में लगायी गई कुम्भ की तस्वीरों को देखकर एक बार फिर से लोगों के दिलो दिमाग में प्रयागराज कुम्भ की यादें ताजा हो गयी हैं। कला और संस्कृति प्रेमियों के साथ ही समाजसेवी और हर तरह के लोग इस प्रदर्शनी में लगाये गए छायाचित्रों का अवलोकन करने पहुंच रहे हैं। लोगों ने भी हरिश्याम मानव कल्याण शिक्षा एवं शोध संस्थान की ओर जाने माने फोटोग्राफर जितेन्द्र प्रकाश द्वारा खींची गई तस्वीरों की सराहना करते हुए कहा है कि जिन्होंने कुम्भ की दिव्यता और भव्यता को नहीं देखा है वे भी इन सजीव चित्रों के जरिए कुम्भ को जान और समझ सकते हैं।

बाइट— मनोज गुप्ता, लोक गायक

कुम्भ पर आधारित यह छाया चित्र प्रदर्शनी जहां लोगों को एक बार फिर से कुम्भ की यादों को तरोताजा कर रही है। वहीं इस मौके पर हरिश्याम मानव कल्याण शिक्षा एवं शोध संस्थान की ओर से शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता, सामाजिक, प्रशासनिक, धार्मिक, खेलकूद और कला के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को भी सम्मानित भी किया जा रहा है। ताकि हमारी परम्पराओं और संस्कृति को और भी मजबूत किया जा सके।

The post कुम्भ मेले में 24 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने सहित तीन-तीन वर्ल्ड रिकार्ड बने थे, क्या था जानिए first appeared on saharasamachar.com.