Unlock में सक्रिय हुए सायबर अपराधी : कैसे बचें इनसे, जानने के लिए पढ़िए ये खबर…

[ad_1] लॉकडाउन-अनलॉक में सक्रिय हुए सायबर अपराधी(सांकेतिक तस्वीर) सायबर पुलिस (cyber police) ने जनता से अपील की है कि-अनजान व्यक्ति के फोन पर विश्वास न करें.अज्ञात मोबाइल नंबर से भेजी गई लिंक (link) पर क्लिक न करें.लॉटरी के साथ तरह-तरह के लुभावने ऑफर से बचें भोपाल. लॉकडाउन (lockdown) और अनलॉक (unlock) के इस दौर में The post Unlock में सक्रिय हुए सायबर अपराधी : कैसे बचें इनसे, जानने के लिए पढ़िए ये खबर… first appeared on saharasamachar.com.
 | 
Unlock में सक्रिय हुए सायबर अपराधी : कैसे बचें इनसे, जानने के लिए पढ़िए ये खबर…

[ad_1]

Unlock में सक्रिय हुए सायबर अपराधी : कैसे बचें इनसे, जानने के लिए पढ़िए ये खबर...

लॉकडाउन-अनलॉक में सक्रिय हुए सायबर अपराधी(सांकेतिक तस्वीर)

सायबर पुलिस (cyber police) ने जनता से अपील की है कि-अनजान व्यक्ति के फोन पर विश्वास न करें.अज्ञात मोबाइल नंबर से भेजी गई लिंक (link) पर क्लिक न करें.लॉटरी के साथ तरह-तरह के लुभावने ऑफर से बचें

भोपाल. लॉकडाउन (lockdown) और अनलॉक (unlock) के इस दौर में जब लोग ऑनलाइन काम पर ज़ोर दे रहे हैं, सायबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं. पिछले 15 दिन में भोपाल में ऐसी 25 शिकायतें आयी हैं. कुल दो महीने में ये आंकड़ा 200 रहा. गमीमत रही कि लोगों ने तत्काल सायबर पुलिस में शिकायत कर दी और वो ठगे जाने से बच गए. इन साइबर अपराधियों से बचने के लिए सायबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

भोपाल सायबर पुलिस के एडिशन एसपी का कहना है लॉक डाउन, अनलॉक के दौरान सायबर  अपराधी लोगों की सोशल मीडिया प्रोफाइल से उनकी और परिचितों की जानकारी हासिल कर धोखाधड़ी कर रहे हैं. पिछले 2 महीने में लॉक डाउन के दौरान 100 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं. ये अपराधी इतने शातिर हैं कि जानकारी हासिल करने के बाद वो परिवार वालों के नाम से फोन कॉल करते हैं. ठग परेशानी बताकर कर रुपए मांगता है और गूगल पे, फोन पे, पेटीएम समेत दूसरे वॉलेट में पैसे जमा करा लेता हैं. इसके अलावा भी साइबर अपराधी लॉटरी या फिर अन्य तरीके का लालच देकर लोगों को ठग रहे हैं.

यह है एडवाइजरी…
-अनजान व्यक्ति के फोन पर की गई बातों पर तत्काल विश्वास न करें.- अज्ञात मोबाइल नंबर से भेजी गई लिंक पर क्लिक न करें.

-अज्ञात नंबर से परिचित व्यक्ति द्वारा रुपए मांगने पर अन्य सोर्स से पुष्टि करें.

– संबंधित व्यक्ति के बारे में पुष्टि किए बिना रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर न करें.

– यदि ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर के दौरान आपको केस रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं तो उसे रीडिंग करने के लिए यूपीआई पिन देने की जरूरत नहीं होती है.

– किसी भी तरीके के लालच में ना पड़ें

– अपने अकाउंट की जानकारी किसी को न दें.

– अपनी व्यक्तिगत जानकारी भी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ शेयर न करें.

– लॉटरी के साथ तरह-तरह के लुभावने ऑफर से बचें.

– ठगी का शक होने पर स्थानीय थाने या साइबर सेल में शिकायत करें.

-साइबर सेल के नंबर 7049 1063 00 सीधे संपर्क शिकायत दर्ज कराएं.

15 दिन में 25 शिकायतें
भोपाल सायबर  क्राइम सेल के प्रभारी एडिशनल एसपी संदेश जैन ने बताया कि साइबर पुलिस लगातार आम जनता को जागरूक कर रही है. लॉकडाउन दौरान लोगों को सोशल मीडिया के ज़रिए आगाह किया गया. इस दौरान मदद के नाम पर ठगी के सबसे ज़्यादा मामले सामने आए थे. अब अनलॉक के दौरान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काम करने की वजह से फिर सायबर  अपराधी सक्रिय हो गए हैं. पिछले 15 दिन में 25 ऐसी शिकायतें आई हैं. 2 महीने में 100 शिकायतें आयी थीं. लेकिन अच्छी बात यह रही कि जागरुकता की वजह से लोग ठगी से बच गए.

[ad_2]

Source link

The post Unlock में सक्रिय हुए सायबर अपराधी : कैसे बचें इनसे, जानने के लिए पढ़िए ये खबर… first appeared on saharasamachar.com.