शासन की योजना: एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्ड बनाने हेतु लगाये गये शिविर -

एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्ड बनाने हेतु लगाये गये शिविर  - 
 
 | 
1

File photo

एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्ड बनाने हेतु लगाये गये शिविर : इतने हितग्राहियो ने दिये आवेदन - 

दुर्ग । नगर पालिक निगम शासन के आदेशनुसार एवं आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर शहर सीमा क्षेत्रअंतर्गत छूटे हुए लोगों को राशन कार्ड एपीएल एवं बीपीएल परिवारों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है। इस शिविर में हितग्राही इसका लाभ उठा रहे है। जिसमें छूटे हुए लोगों को राशन कार्ड बनवाने एवं पेंडिंग राशन कार्ड का निराकरण कराने के लिए हितग्राही आवदेन लेकर है शिविर पहुँच रहे है।

ओबीसी सर्वे में छूटे लोग यहां भी शिविर में आवेदन स्वीकार किए जा रहे है। प्रभारी राजस्व अधिकारी नारायण यादव ने बताया कि आज शिविर के अंतिम दिन में एपीएल,14 बीपीएल 28,अन्त्योदय 1 और निःशक्त -0 कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए है। हितग्राही आवेदन लेकर शिविर में पहुँच रहे अब तक शिविर में कुल आवेदन 694 प्राप्त हुआ है।

राशनकार्ड बनाने के लिए लंबित आवेदनों की किया जाएगा। नियमित समीक्षा के तहत भौतिक सत्यापन एवं पात्रता की जांच कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। राशन कार्ड बनाने के लिए तथा लंबित आवेदन का शीघ्र निराकरण करने के साथ ही शिविर में नया एपीएल व बीपीएल राशनकार्ड बनवाने शिविर में पहुँचे लोग। जनता से रिश्ता।