बस्तर पुलिस की कोरोना वारियर्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता हुई सम्पन्न,

चार विजयी प्रतियोगी को बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने किया सम्मानित,
छत्तीसगढ़ जगदलपुर:- बस्तर पुलिस के द्वारा कोविड 19 के रियल हीरोज फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन एक माह पूर्व प्रारंभ किया गया था, इस आयोजन में सबसे बेहतरीन फ़ोटो भेजने वाले विजयी प्रतिभागी को बस्तर पुलिस अधीक्षक द्वारा आज सम्मानित किया गया ।
इस कोरोना वारियर्स प्रतियोगिता में कुल 34 लोगो ने भाग लिया था, जिसमे से कोरोना हीरोज के चार दावेदारों को चुना गया था , जिसमें सभी भागीदारों ने अच्छी से अच्छी फ़ोटो भेजी थी, जिसमे से बेस्ट फ़ोटो के आधार पर चार लोगों के नाम का चयन किया गया, जिसमे से दो अच्छी फोटोग्राफी के कारण दो प्रतिभागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुनील पांडे एवम विजय पचौरी को रखा गया ।
द्वितीय पुरस्कार मोहमद एजाज खान को रखा गया।
तृतीय पुरस्कार पर सुमित सेंगर को रखा गया।
इन चारों विजयी प्रतिभागियों को आज बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के द्वारा प्रशस्ति पत्र साथ ही प्रोत्साहन राशि एवम कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क व सेनेटाइजर और साथ ही पर्यावरण को हरा भरा रखने हेतु एक पौधा उपहार स्वरूप दे कर सम्मानित किया गया।
वही बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि रियल हीरोज कोरोना वारियर्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। ऐसे पुलिसकर्मी , डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी जो इस कोरोना संकटकाल में अपने जानो की बाजी लगाकर देश- विदेश की लोगो की सेवा में लगे हुए थे , एवम कोरोना महामारी से लोगो को बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे थे , ऐसे कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा शोसल मीडिया के इंस्टाग्राम में रियल हीरोज कोरोना वारियर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था , जिसमे विजयी प्रतिभागियों को आज सम्मानित किया गया है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के साथ एडिशनल एसपी संजय महादेवा, आदित्य पांडे उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक से सम्मान पा कर विजयी प्रतिभागी अति प्रसन्न नजर आए।
The post बस्तर पुलिस की कोरोना वारियर्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता हुई सम्पन्न, first appeared on saharasamachar.com.