स्कूल में नशे में धुत शिक्षक ने जमकर की अभद्रता, शिक्षक और हेड मास्टर को नोटिस जारी -

शिक्षक और हेड मास्टर को नोटिस जारी, 
 | 
bilashpur

File  Photo

स्कूल में नशे में धुत शिक्षक ने जमकर की अभद्रता, शिक्षक और हेड मास्टर को नोटिस जारी -

बिलासपुर। स्कूल में नशे में धुत शिक्षक ने जमकर अभद्रता की। अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। मस्तूरी के कोकड़ी प्राथमिक शाला में नशे की हालत में स्कूल पहुंचे शिक्षक लोकपाल मधुकर ने जमकर हंगामा मचाया। शिक्षक ने नशे में लोगों से बदसलूकी भी की। छात्र-छात्राओं के सामने ही गंदी-गंदी गालियों का इस्तेमाल करते नजर आए। वीडियो में इन गालियों को हम नहीं सुना सकते। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद बीईओ ने मामले को संज्ञान में लिया है। शिक्षक और हेडमास्टर को नोटिस जारी किया है।

News Hub