महिला सब इंजीनियर ने किया सुसाइड,सरकारी क्वार्टर में लगाई फांसी -

File photo
महिला सब इंजीनियर ने किया सुसाइड, सरकारी क्वार्टर में लगाई फांसी -
बिलासपुर। बिलासपुर से लगे सकरी में जल संसाधन विभाग में सब इंजीनियर युवती ने अपने क्वार्टर में गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी करने से पहले उसने अपने स्कूल के दोस्त को मोबाइल से वीडियो कॉल कर कहा- दूसरी दुनिया में जा रही, इस नजारे को देखकर युवक सिहर उठा। मामला सकरी थाना क्षेत्र के सिंचाई कॉलोनी की है।
मूलत: जांजगीर-चांपा जिले के हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कैथा की रहने वाली शशि टंडन (30) पुत्री बलिराम टंडन जल संसाधन विभाग के सकरी डिवीजन में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत थीं। वह सकरी स्थित सिंचाई कॉलोनी में अकेली रहती थी। परिवार के सदस्य गृह ग्राम में रहते हैं। गुरुवार की रात करीब 12.8 बजे शशि ने अपने स्कूल के दोस्त विजय कुमार साहू को मोबाइल से वीडियो कॉल की। तब, उसके गले में फंदा बंधा हुआ था। युवती आत्महत्या कर दुनिया से जाने की बात कह रही थी। जनता रिश्ता।