विधायक के व्हाट्सएप पर भेजा छात्राओं की छेड़खानी का वीडियो, जानिए क्या है पूरा खबर -

विधायक के व्हाट्सएप पर भेजा छेड़खानी का वीडियो
 | 
whatsapp

File Photo

विधायक के व्हाट्सएप पर भेजा छात्राओं की छेड़खानी का वीडियो, जानिए क्या है पूरा खबर -

बिलासपुर। छात्राओं का रास्ता रोककर छेड़खानी करने वाले तीन युवकों का अब पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। हुआ यूं कि रोज की तरह मरवाही वनांचल की छात्राएं अपने स्कूल जा रही थी तभी तीन युवक उनके साथ रास्ता रोककर छेड़खानी करने लगे। छात्राओं ने वीडियो बनाकर सीधे क्षेत्र के विधायक डा.केके धु्व के व्हाटसएप पर भेज दिया। जिसके बाद विधायक बैठक छोड़कर सीधे प्राचार्य के पास पहुंच गए।

महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है। मरवाही विधायक डा.केके धु्रव के पास जैसे ​ही शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने वीडियो भेजा वे भी दंग रह गए। छेड़खानी की घटना से आहत हुए। मनचलो के ऊपर नाराज हुए और तुरंत रेस्टहाउस में बैठे जनपद उपाध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल को लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक युवक वहां से नौ दो ग्यार हो चुके थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उन्होंने मरवाही थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह को दूरभाष से जानकारी दी और उन लड़कों को गिरफ्तार करने कहा। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा न हो। पुलिस अधीक्षक से भी चर्चा करने की बात कही। प्राचार्य से शिकायत करने कैंपस व आसपास सुरक्षा को लेकर कदम उठाने कहा। वहीं पुलिस से महिला सुरक्षा को लेकर तत्काल गश्त बढ़ाने के साथ ऐसे युवकों को तुरंत धरपकड़ करने कहा। फिलहाल तत्काल कार्रवाई होने से बेटियों को खुशी है। क्योंकि वनांचल क्षेत्र की लड़कियां ज्यादातर शिकायत करने से डरती है। ऐसे में बेटियों का यह कदम सराहनीय है।