ARRESTED : गले पर मारा चाकू, फरार आरोपी गिरफ्तार

गले पर मारा चाकू
 | 
photo

File photo

गले पर मारा चाकू, फरार आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। युवक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी लेखराम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी एंव उसका भाई सिलतरा मे काम करके एक ही मोटर सायकल से घर करीब रात 9.45 बजे आये। प्रार्थी घर के अंदर चला गया एंव उसका भाई मोटर सायकल को घर के अंदर रखने चला गया।

उसी समय मोहल्ले का जय प्रकाश यादव आया तथा पूछा कि देवराज कहां है बुला दो काम है तब प्रार्थी अपने लड़के देवराज को आवाज देकर बुलाया देवराज जैसे ही दरवाजे के बाहर निकला तो आरोपी देवराज के कधे पर हाथ रख कर कुछ कदम आगे जाने के बाद पुरानी रंजिश को लेकर बात करने लगा, बातचीत करते हुए आरोपी जान से मारने की नीयत से अपने जेब मे रखे किसी धारदार चीज से देवराज के गले पर वार कर घायल कर दिया। प्रार्थी अपने लड़के देवराज का बीच बचाव करने पहुंचा, तब तक आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अप.क. 83/20 धारा 307 भादवि पंजीबद्ध कर, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही कर आरोपी जय प्रकाश पिता बीर सिंह यादव उम्र 19 वर्ष को हिराहत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

 
News Hub