447 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी,10वीं पास युवा भी करें अप्लाई -

10वीं पास युवा भी कर सकते है, अप्लाई -
 
 | 
job

File photo

447 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी,10वीं पास युवा भी करें अप्लाई -

रायपुर। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 447 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 20 अप्रैल 2022 तक का समय दिया गया है।

फार्मासिस्ट ग्रेड 2: 07

ड्रेसर ग्रेड 1: 90

ड्रेसर ग्रेड 1: 06

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक: 47

लैब असिस्टेंट: 04

डार्क रूम असिस्टेंट: 01

वार्ड बॉय/ आया: 211 पद

ओटी अटेंडेंट: 15 पद

ओपीडी अटेंडेंट: 6 पद

अटेंडेंट एनआरसी: 1 पद

चपरासी: 20 पद

चौकीदार: 15 पद

स्वीपर: 11 पद

धोबी: 4 पद

कुक: 7 पद

मेस सर्वेंट: 2 पद

साभार जनता से रिश्ता।