CGBSE Result 2020: 8 घंटे की मेहनत ने बनाया 10th टॉपर, अब निखिल बनना चाहते हैं डॉक्टर

[ad_1]

डॉक्टर बनना चाहते हैं टॉपर निखिल.
10वीं बोर्ड के तीसरे टॉपर निखिल डॉक्टर बनना चाहते हैं. वे अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक पिता- माता, संकल्प के शिक्षक और अपने क्लासमेट्स को दे रहा हैं.
10वीं बोर्ड परीक्षा में जशपुर के शासकीय संकल्प संस्थान के छात्र निखिल साव ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. रथ यात्रा के दिन मिली इस बड़ी सफलता पर निखिल, उनके माता -पिता, दादी काफी खुश हैं. वहीं, इस खबर से पूरे अंकिरा गांव खुशियां मना रहा है. निखिल डॉक्टर बनना चाहते हैं. निखिल अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक पिता – माता , संकल्प के शिक्षक और अपने क्लासमेट्स को दे रहा हैं. निखिल का कहना है कि वे रोज 8 घण्टे की पढ़ाई करता थे. निखिल के पिता खुद शिक्षक हैं. बेटे की इस सफलता पर उन्हें नाज है.
शिक्षा मंत्री ने जारी किया रिजल्ट
मालूम हो कि सोमवार सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने रिजल्ट जारी किया. छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए दसवीं और बारहवीं के परिणाम की एकसाथ घोषणा की. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही Cgbse.nic.in और Indiaresults.com पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं. CGBSE की वेबसाइट के अलावा न्यूज़ 18 हिन्दी की वेबसाइट पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं.ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला: कॉलेज के ये स्टूडेंट अगले सेमेस्टर में होंगे प्रमोट, ऐसे मिलेगा नंबर
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए यहां रजिस्टर करें-
CGBSE Result 2020,CGBSE 12th Result,CGBSE Class 12
रिजल्ट ऐसे करें चेक
स्टेप 1: CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर आपको ‘CGBSE 10th result 2020’ या ‘CGBSE 12th result 2020’ पर जाएं.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4: जरूरी विवरण भरें.
स्टेप 5: आपका ‘CHBSE 10th Result 2020’ या ‘CGBSE 12th result 2020’ स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 6: उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
First published: June 23, 2020, 1:27 PM IST
.
[ad_2]
The post CGBSE Result 2020: 8 घंटे की मेहनत ने बनाया 10th टॉपर, अब निखिल बनना चाहते हैं डॉक्टर first appeared on saharasamachar.com.