बहन से रास्ते में गिरा 3 वर्षीय छोटी बच्ची का केक,चेकिंग में लगी उप निरीक्षक ने केक देकर बनवाया छोटी बालिका का जन्मदिन -
File photo
बड़ी बहन से रास्ते में गिर गया था अपनी 3 वर्षीय छोटी बच्ची का केक, चेकिंग में लगी उप निरीक्षक ने केक देकर बनवाया छोटी बालिका का जन्मदिन।
इंदौर - इंदौर पुलिस शहर में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्य के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन भी बखूबी कर रहीं हैं।
इसी कड़ी में थाना सेंट्रल कोतवाली क्षेत्रअंतर्गत, आज दिनांक 12:12 2021 को वाहन चेकिंग के दौरान एक बच्ची जिसका नाम तेजस्वी यादव पिता श्याम सिंह यादव उम्र 14 साल पता 114 नॉर्थ तोड़ा ने अपनी छोटी बहन राधिका उम्र 3 वर्ष का जन्मदिन बनाने के लिए केक खरीद कर जा रही थी कि उसका केक रोड क्रॉस करते समय उसके हाथ से गिर गया, जिसके कारण वह बहुत उदास हो गई।
देखकर उस समय चेकिंग में वहां उपस्थित उप निरीक्षक अनुराधा लोधी द्वारा बच्ची को दूसरा केक खरीद कर दिया गया जिससे बच्ची काफी खुश हो गई और उसने घर जाकर अपने पिता को यह बात बताई तो उसके पिताजी चेकिंग पॉइंट खातीपुरा में वापस आकर, पुलिस स्टाफ को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।