डॉकटर से मांग रहा था,लेखापाल रिश्वत,रंगे हाथो गिरफ्तार

File photo
आरोपित लेखापाल ने कार्यरत डॉक्टर से इंसेंटिव निकालने के बदले 16 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
उज्जैन । जिले की तराना तहसील मुख्यालय पर कार्यरत बीएमओ कार्यालय का लेखापाल को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने सोमवार को आरोपित लेखापाल ने कार्यरत डॉक्टर से इंसेंटिव निकालने के बदले 16 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बता दें कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की निरीक्षक कल्पना मिश्रा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तराना के ब्लाक अकाउंट मैनेजर दीपक राठौर ने डॉ.सीमा जैसवार से उनके इंसेंटिव की 70 हजार रुपये की राशि निकालने के बदले 16 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।
बताते चले कि डॉ.जैसवार सीएचओ उप स्वास्थ्य केंद्र, सूमराखेड़ा में पदस्थ हैं। इस आधार पर डॉ.सीमा ने एसपी आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ दिलीप सोनी को शिकायत की। शिकायत के आधार पर सोनी ने सोमवार को टीम बनाकर भेजी और दीपक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फिलहाल आगे की कार्रवाई अभी की जा रही है।