KCC के नाम पर रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया,सेंट्रल बैंक का मैनेजर, और जानिए

Google photo
KCC के नाम पर 25 हजार की रिश्वत लेते,रंगेहाथों पकड़ा गया, सेंट्रल बैंक का मैनेजर
मंदसौर, 04 सितम्बर। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शनिवार को मंदसौर जिले में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा संधारा के मैनेजर हनुमान बेरवा को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि मैनेजर ने केसीसी में बची हुई राशि निकलवाने और दुकान के खाते की लिमिट बढ़ाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।
उज्जैन लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि मंदसौर के संधारा निवासी चंद्रशेखर नागर ने गत 31 अगस्त को लोकायुक्त एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान से शिकायत की थी कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा संधारा के बैंक मैनेजर हनुमान बेरवा ने उसके चाचा मुकेश नागर के केसीसी खाते में बचे रुपये निकालने और उनकी खाद-बीज की दुकान की क्रेडिट लिमिट बनाने के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है।
शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से फरियादी को 25 हजार रुपये लेकर बैंक मैनेजर के पास भेजा और जैसे ही उसने पैसे दिए, उसी समय लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दबिश देकर बैंक मैनेजर हनुमान बेरवा को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित बैंक मैनेजर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त की इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेंद्र वर्मा के साथ आरक्षक संजय, सुनील परसाई, विशाल व उमेश शामिल रहे।