बाबा महाकाल की नगरी से आई खुश करने वाली खबर,अब श्रद्धालु पहुंच सकेंगे महाकाल के और नजदीक

अब श्रद्धालु पहुंच सकेंगे, महाकाल के और नजदीक
 
 | 
Mahakal

File photo

बाबा महाकाल की नगरी से आई खुश करने वाली खबर,अब श्रद्धालु पहुंच सकेंगे महाकाल के और नजदीक

उज्जैन । बाबा महाकाल की नगरी और देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महा कालेश्वर मंदिर से आज भक्तों के लिए बेहद खुश कर देने वाली खबर सामने आई है यहां लगभग डेढ़ साल बाद एक बार फिर भस्म आरती में आम श्रद्धालुओं को प्रवेश देने का सिलसिला शुरू हो गया यहां बताते चलें कि कोविड-19 क्रमण के कारण मार्च 2020 से ही भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी

शनिवार की सुबह से ही बाबा महाकाल की भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और यहां भस्म आरती में बाबा के दर्शन किए बीते दिनों मंदिर प्रबंधन समिति ने भाग में आरती के दर्शन पर लगी रोक हटाने और दर्शनार्थियों को मंदिर में प्रवेश देने की बात कही थी

भस्म आरती को लेकर श्रद्धालुओं में किस तरह का उत्साह है उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार के लिए शुक्रवार दोपहर में ही बुकिंग फुल हो गई थी मंदिर समिति ने इसके लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया था बुकिंग कराने वाले श्रद्धालु शनिवार सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए

मंदिर प्रबंधन के मुताबिक अभी फिलहाल 50% क्षमता के साथ ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया है किसी भी श्रद्धालुओं को गर्भ ग्रह में जाकर जल चढ़ाने की अभी अनुमति नहीं दी गई है गणेश मंडपम और कार्तिकेय मंडपम से ही श्रद्धालु आरती में शामिल हुए हैं।

News Hub