10 हजार की रिश्वत लेते दल प्रभारी अतिक्रमण शाखा के साथ सहयोगी को लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा –

जबलपुर । दुर्गेश चौधरी पिता बाबूलाल चौधरी उम्र 36 वर्ष पंजाब बैंक कॉलोनी चेरीताल दमोह नाका जबलपुर मध्य प्रदेश की शिकायत पर जबलपुर के मुख्य नगर निगम कार्यालय में अतिक्रमण दल प्रभारी जोन नंबर 13,14,15 उमेश सोनी अतिक्रमण में 1/5 फिट अवैध निर्माण तोड़ने की शिकायत हुई थी।
शिकायत खत्म करने की एवज में ₹25000 रिश्वत की मांग की गई थी मोलभाव करने में ₹10000 में राजी हो गए थे जो आज दिनांक 29 /7/ 2021 को मुख्य नगर निगम कार्यालय जबलपुर में ₹10000 नगद रिश्वत लेते हुए दल प्रभारी अतिक्रमण शाखा जोन नम्बर 13 14 15 उमेश सोनी को रंगे हाथों पकड़ा गया व सह आरोपी पंकज केवट।
ट्रेप दल सदस्य निरीक्षक स्वप्निल दास, भूपेश दीवान, आरक्षक दिनेश दुबे, अमित मंडल, विजय सिंह, बीस्ट जीत सिंह शामिल रहे।
The post 10 हजार की रिश्वत लेते दल प्रभारी अतिक्रमण शाखा के साथ सहयोगी को लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा – first appeared on saharasamachar.com.