गांधी प्राणी उद्यान एवं पर्यावरण दूत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में प्रवासी पक्षी दर्शन कार्यक्रम का आयोजन -
File photo
गांधी प्राणी उद्यान एवं पर्यावरण दूत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में प्रवासी पक्षी दर्शन कार्यक्रम का आयोजन तिघरा डेम पर किया गया -
ग्वालियर। आज दिनांक 6 फरवरी 2022 को गांधी प्राणी उद्यान,ग्वालियर एवं पर्यावरण दूत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में प्रवासी पक्षी दर्शन कार्यक्रम का आयोजन तिघरा डेम पर किया गया।
कार्यक्रम में गौरव परिहार जी ,जू क्यूरेटर ने पक्षियों के माइग्रेशन के बारे में बताया साथ ही जानकारी प्रदान की कि यदि किसी भी प्रवासी पक्षी का शिकार किया जाता है तो उस के बाद पक्षी उस जगह को छोड़ने लगते है।
वाईल्डलाईफ फोटो ग्राफर सजंय दत्त शर्मा जी ने फोटोग्राफी से जुड़ी जानकारी में बताया कि युवाओ को इस क्षेत्र में कार्य कर वन्यजीवन संरक्षण के प्रति जागरूक रहना चाहिए। साथ ही उन्होनें पक्षियों की पहचान व नाम से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि हम पक्षी का नाम उस के शरीर की बनावट, पूँछ, चोंच व रंग के आधार पर याद रख सकते है।
इस कार्यक्रम में जाने वाले सभी सदस्यों ने नए नए पक्षियों को देखने का लुफ्त उठाया। इस समय पाएड किंगफिशर, वाइट ब्रेस्टेड किंगफिशर, ओपन बिल स्टार्क, पाएड मैना, कॉमन कया, रोज रिंग पैराकीट, सफेद वागटेल, पीली वागटेल, इंटरमीडिएट एगरेट, पौण्ड हरौन, ब्लैक काईट, रेड क्रिस्टेड पोचार्ड, वॉटर हेन, लांग टेल्ड श्राईक, स्वैलो आदि पक्षियों को देखा गया। पक्षी दर्शन के कार्यक्रम में रोहित उपाध्याय (अध्यक्ष, पर्यावरण दूत फाऊंडेशन),सचिव - नीतू बंसल ,मुकेश मिश्रा ,रितेश गर्ग , सूरज शुक्ला, विजय बंसल एवं उमेश कुमार सहित लगभग 20 सदस्य उपस्थित रहे।