VIEDO VIRAL : ट्विटर पर एक्टिव एसपी ने खोल दी पोल, वायरल वीडियो का मामला

ट्विटर पर एक्टिव एसपी ने खोल दी पोल, वायरल वीडियो का मामला
 
 | 
photo

File photo

ट्विटर पर एक्टिव एसपी ने खोल दी पोल, वायरल वीडियो का मामला

ग्वालियर में दो दिन पहले एक महिला शशि गुप्ता के सूदखोरी की प्रताड़ना के वायरल वीडियो का झूठ एसपी अमित सांघी ने ट्विटर पर खोला है। शशि गुप्ता के पति राजेश गुप्ता का सच एसपी ने ट्वीट पर बताया है और कहा कि वह पोस्ट ऑफिस में राशि जमा करने के नाम पर लोगों के लाखों रुपए ठगकर फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए तीन हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। एसपी का कहना है कि राजेश ने लोगों से करीब 51 लाख रुपए की ठगी की है। मुरार थाना इलाके में रहने वाली शशि गुप्ता ने एक वीडियो वायरल किया था। इस वीडियो में शशि गुप्ता ने बताया था कि वह सूदखोरों से परेशान है उसके पति से चार गुना पैसा लेने के बावजूद भी वह लगातार धमकी दे रहे हैं। सूदखोरों की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उसके पति 31 जुलाई 2020 को घर से गायब हो गए हैं। उसी समय इसकी सूचना नजदीकी मुरार थाने में दे दी थी लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं है। अब सूदखोर उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं वह रोज घर आकर धमकी दे रहे हैं। आये दिन अवैध पैसे की मांग कर रहे है और बेटी को उठाने की धमकी देते हैं। इनकी जानकारी पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों तक की है लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

महिला शशि गुप्ता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पुलिस सूदखोरों के साथ मिली है और उल्टी पुलिस हमें धमका रही है कि अगर सूदखोरों का पैसा नहीं दिया तो तुम ऐसे ही पिटती रहोगी। इसके साथ ही कुछ दिन बाद पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। बेटे के जेल जाने के बाद अब घर की हालत बिगड़ गई है कोई कमाने वाला नहीं है। हम भुखमरी की कगार पर आ चुके है महिला ने वीडियो वायरल कर मांग की है कि उसे इंसाफ दिया जाए वह आर्थिक तंगी से जूझ रही है बहुत परेशान है। और उसने चेतावनी दी थी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेगी।वहीं वायरल वीडियो का सच सामने आने के बाद पुलिस ने महिला शशि गुप्ता की तलाश भी की लेकिन वहां नहीं मिली। एसपी सांघी ने बताया है कि वायरल वीडियो के बाद पुलिस उसके घर पहुँची थी लेकिन ताला लगा हुआ मिला था। उसका पति अभी भी फ़रार है।

 
News Hub