BREAKING : आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , 2.5 करोड़ से अधिक की अवैध शराब पर चली जेसीबी

File photo
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , 2.5 करोड़ से अधिक की अवैध शराब पर चली जेसीबी
ग्वालियर: ग्वालियर के आबकारी विभाग ने शराब नष्टीकरण को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की है। अलग-अलग स्थानों से जप्त की गई ढाई करोड़ से अधिक कीमत की शराब को जेसीबी और रोड रोलर की मदद से नष्ट किया गया है। यंहा नष्टीकरण की कार्यवाही 1533 शराब के प्रकरणों का निराकरण होने के बाद की गई है।
दरअसल, ग्वालियर शहर के आबकारी विभाग ने शहर और देहात के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर अवैध शराब को जप्त किया था। जिसके 1533 शराब के प्रकरण आबकारी विभाग के द्वारा बनाए गए थे, जिसमें लावारिस प्रकरण 601 और ज्ञात 903 प्रकरणों का समाधान होने के बाद आबकारी अधिनियम के तहत नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।
यंहा आज आबकारी विभाग ने अपर आयुक्त संदीप शर्मा के नेतृत्व में जलालपुर रोड स्थित तलवार वाले हनुमान मंदिर के पास मैदान में जेसीबी और रोड रोलर की मदद से जप्त की गई अवैध शराब को नष्ट किया। इस शराब नष्टीकरण में इंग्लिश शराब, कच्ची शराब, देसी शराब, बियर और गुंडलहान जैसी अवैध शराब शामिल थी। करीब 47 हजार 254 लीटर शराब को इस मैदान में अधिकारियों के सामने नष्ट किया गया, जिसकी कीमत दो करोड़ 67 लाख 9 हजार 601 रुपये थी।