ARRESTED : फर्जी क्राइम ब्रांच का दारोगा गिरफ्तार,रौब दिखाकर पैसा वसूलने का आरोप

File photo
फर्जी क्राइम ब्रांच का दारोगा गिरफ्तार,रौब दिखाकर पैसा वसूलने का आरोप
मध्य प्रदेश ग्वालियर पुलिस ने एक क्राइम ब्रांच के फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उक्त दरोगा रोब जमा कर ऑनलाइन की दुकानों पर जाता था और फोन पे पर रुपया ट्रांसफर करा कर चूना लगाता था। पुलिस ने उसको बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है आरोपी क्राइम ब्रांच का थानेदार बन कर एमपी ऑनलाइन की दुकानों को निशाना बनाता था।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि काफी दिनों से शिकायतों के बाद क्राइम ब्रांच की टीम को अलर्ट किया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने काम शुरू किया तो उसे सूचना मिली कि बस स्टैंड पर एक युवक गले में क्राइम ब्रांच की आईडी और पुलिस का कैप पहनकर खड़ा है,यह फर्जी थानेदार ही लग रहा है।क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर बस स्टैंड के पास से आरोपी को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस की कैप,आईडी कार्ड व 99 हजार रुपए बरामद हुए।आरोपी की पहचान देवेंद्र सिकरवार निवासी मुरैना के रूप में हुई है। वह यहां वारदात के लिए आता था उसने वारदात करना कबूल भी कर लिया है।