गोडसे- आप्टे स्मृति दिवस 30 जनवरी को हिंदू सभा मनायेगी -
File photo
भारत - पाकिस्तान को एक कर अखंड भारत का संकल्प दिलायेंगे -
ग्वालियर 27 जनवरी । अखिल भारत हिंदू महासभा जिला ग्वालियर के तत्वाधान में दिनांक 30 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे हिंदू महासभा भवन दौलतगंज मे हुतात्मा नाथूराम गोडसे एवं हुतात्मा नारायण आप्टे स्मृति दिवस मनाया जाएगा। क्योंकि बिरला भवन दिल्ली में 30 जनवरी 1948 को गिरफ्तारी हुई थी जिसे हिंदू महासभा ग्वालियर शोक मनाती हैं। कांग्रेस के श्री मोहन दास करमचंद गांधी जी ने विभाजन से 10 लाख से अधिक हिंदुओं का कत्लेआम एवं माता बहनों की इज्जतो को बेआबरू किया और 50 लाख से अधिक हिंदुओं को पलायन करना पड़ा । हुतात्मा नाथूराम गोडसे एवं हुतात्मा नारायण आप्टे ने श्री मोहनदास करमचंद गांधी का प्रतिकार किया । जिसे 30 जनवरी 1948 को ही बिरला भवन दिल्ली से गिरफ्तार किया था । देश का विभाजन करने वालों का प्रतिकार करने पर गिरफ्तारी को शोक के रूप में हिंदू महासभा देखती है ।
भारत और पाकिस्तान को एक कर अखंड भारत का संकल्प लेने के साथ ही अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ,प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सेन, प्रदेश महामंत्री विनोद जोशी ,प्रदेश प्रवक्ता हरिदास अग्रवाल ,प्रदेश संगठन मंत्री लाल जी शर्मा, संभागीय अध्यक्ष पवन गुप्ता , संभागीय महामंत्री मनोज जाटव, संभागीय संगठन मंत्री मुकेश बघेले, हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष लोकेश शर्मा, जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेल ,युवक हिंदू महासभा के जिला संयोजक पवन माहौर, जिला सहसंयोजक आनंद माहौर, महिला हिंदू महासभा की जिला सयोजिका आरती सूर्यवंशी ,जिला सह सयोजिका ममता शर्मा, अर्चना चौहान , मीरा बाषणेय, सामूहिक रूप से अखंड भारत के नक्शे पर भारत मां का का पूजन कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के द्वारा प्रथम राष्ट्रीय गान के साथ महाआरती करेंगे।
गौडसे - आप्टे स्मृति दिवस के मुख्य अतिथि श्री पवन गुप्ता संभागीय अध्यक्ष हिंदू महासभा होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा करेंगे। मुख्य वक्ता डॉ जयवीर भारद्वाज जी, प्रदेश महामंत्री विनोद जोशी होंगे। संचालन जिला महामंत्री पवन सिंह बघेली करें मोहन सिंह बघेल करेंगे सभी राष्ट्र भक्तों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है । भारत के ग्वालियर, दिल्ली,मेरठ सहित सभी राज्यों में बड़े महानगरों में गोडसे - आप्टे स्मृति दिवस पर कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम में भागीदारी करें।