मकर संक्रान्ति पर मनोज जाटव को सूर्य रत्न से सम्मानित किया - युवक हिंदू महासभा -

सूर्य रत्न से सम्मानित किया - युवक हिंदू महासभा -
 
 | 
photo

File photo

मकर संक्रान्ति पर मनोज जाटव को सूर्य रत्न से सम्मानित किया - युवक हिंदू महासभा -

ग्वालियर 14 जनवरी । युवक हिंदू महासभा के जिला ग्वालियर द्वारा आज मकर संक्रांति पर्व पर भगवान सूर्य नारायण जी का पूजन कर श्री सूर्य चालीसा के साथ अखिल भारत हिंदू महासभा के ग्वालियर चंबल संभाग के संभागीय महामंत्री मनोज जाटव जी को युवक हिंदू महासभा द्वारा उनके द्वारा हिंदू हित में किए गए कार्यों एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए किए गए कार्यों को देखते हुए उन्हें  सूर्य रत्न सम्मान से हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ, जयवीर भारद्वाज के मुख्य अतिथि में तथा प्रदेश महामंत्री विनोद जोशी, प्रदेश प्रवक्ता हरिदास अग्रवाल, संभागीय संगठन मंत्री मुकेश बघेल, हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा, युवा नेता ब्रजेश झा के विशिष्ट अतिथि में सम्मानित किया ।

 समारोह की अध्यक्षता युवक हिंदू महासभा के जिला संयोजक पवन माहोर ने की । संचालन आनंद माहौर ने किया।सम्मान समारोह दिनांक 14 जनवरी को दोपहर 3:0 बजे भारद्वाज मेंशन, दौलतगज, लश्कर पर  वरिष्ठ नेताओं द्वारा भगवा पगड़ी एवं भगवान सूर्य के चित्र, श्रीफल को मनोज जाटव जी को भेंटकर सम्मानित किया।

युवक हिंदू महासभा के जिला प्रवक्ता नरेश बाथम, आदित्य शर्मा, आकाश पाल ने बताया कि २३ जनवरी को दोपहर ठीक दो बजे हिंदू महासभा भवन दौलतगंज लश्कर पर युवक हिंदू महासभा जिला ग्वालियर का जिला सम्मेलन को मथुरा की छाया गौतम जी की अनुमति प्राप्त हो गई है।कोविड गाइड लाइन के अनुसार ही सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है।

News Hub