नोटों पर गांधी जी को हटाकर नेताजी हो - हिन्दू महासभा -

हिन्दू महासभा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर किया नमन -
 
 | 
photo

File photo

हिन्दू महासभा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर किया नमन -

ग्वालियर 23 जनवरी। भारत की करंसी नोटों पर श्री मोहनदास करमचंद गांधी जी का फोटो हटाकर आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का फोटो लगाना चाहिए । अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रीय नेतृत्व करने वाली  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पडपौत्री राज्यश्री चौधरी एवं पड़पौत्र। श्री चंद्रशेखर बोस ने गत वर्षों से मांग की थी कि इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई जाए और नोटों पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस का चित्र छापा जाए जिससे देश की युवा पीढ़ी भारतीय आजादी के इतिहास की सच्ची जानकारी प्राप्त कर सके। अखिल भारत हिंदू महासभा इसका पुरजोर समर्थन करते हुए आज ग्वालियर में अखंड भारत का संकल्प लेती है । युवा पीढ़ी से आग्रह करती है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने जो देश की रक्षा के लिए आजाद हिंद फौज बनाई थी । उससे प्रेरणा ले । कांग्रेस ने कभी भी आजाद हिंद फौज कर्नल ढिल्लन परिवार एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के वंशजों को कभी सम्मान नहीं दिया । ग्वालियर में इसकी जीती जागती तस्वीर आजाद हिंद फौज के कर्नल रहे ढिल्लन परिवार की पुत्री डॉ अमता मल्होत्रा है । कभी भी कांग्रेस ने सम्मान नहीं दिया है क्योंकि कांग्रेश देश की आजादी इतिहास के अनुसार उल्लेखित 7 लाख से अधिक क्रांतिकारी बलिदानीओं का इतिहास युवाओं को नहीं बताना चाहती। 

उपरोक्त उद्गार आज ग्वालियर में गोरखी परिसर में लगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल पर हिंदू महासभा के ग्वालियर द्वारा आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी की जयंती समारोह में हिंदू महासभा के संभागीय संगठन मंत्री मुकेश बघेल ने संबोधित करते  हुए व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता श्री राम किशन राठौर ने की।

इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर जयवीर भारद्वाज,प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सेन, संभागीय महामंत्री मनोज जाटव ,संभागीय संगठन मंत्री मुकेश बघेल ग्वालियर के, जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेल,,ओम सेन,महिला हिंदू महासभा के ,अर्चना चौहान ,मीरा बाषणेय, प्रमोद लोहपतरे,बंटी गुर्जर , घनश्याम राठौर,संजय शर्मा , रिंकू कुशवाहा,सूरज माहौर, आदित्य शर्मा ,विनोद पाल, आदि मुख्य रूप नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रमोद लोहपतरे जी ने सभी को दालचीनी का वितरण किया। तथा मनोज जाटव जी ने मास्क का वितरण किया। संचालन मोहन सिंह बघेले ने किया।