BREAKING : 20 हजार रिश्वत लेते पंचायत सचिव पकड़ा गया -

रिश्वत लेते पंचायत सचिव पकड़ा गया -
 
 | 
bribe

File photo

20 हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव पकड़ा गया -

ग्वालियर। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने मुरैना में एक पंचायत सचिव को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। यह रिश्वत आरोपी पंचायत सचिव ग्राम पंचायत के निर्माण का बिल और मजदूरी का पैसा निकलवाने के एवज में ले रहा था। 

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत राजा का तौर तहसील सबलगढ़ निवासी सत्येन्द्र सिंह जादौन की पत्नी रेखा सरपंच है। बताया गया है कि ग्राम पंचायत के निर्माण का बिल और मजदूरी का पैसा निकालने के लिए सत्येन्द्र लगातार सचिव के पास जा रहा था। लेकिन राजा का तौर तहसील सबलगढ़ पंचायत सचिव संतोष शर्मा पैमेंट रिलीज करने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। इस रिश्वत की राशि को आज देना तय हुआ था। 

निधारित कार्यक्रम अनुसार जब सत्येन्द्र रिश्वत की राशि 20 हजार रूपये पंचायत सचिव संतोष शर्मा को दे रहा था, तभी लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि लोकयुक्त टीम ग्वालियर की कार्यवाही जारी है।

News Hub