अनिश्चित कालीन काम बंद हड़ताल पर जाएंगी सपूर्ण मध्यप्रदेश की नर्सेज

जबलपुर, मध्यप्रदेश मध्यप्रदेस के समस्त मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकत्सल ये एक बार फिर सांकेतिक काम बंद कर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेगी 28 जून 2021 को। फिर भी अगर सरकार नही जगी तो 30 जून 2021 से अनिश्चित कालीन काम बंद हड़ताल पर जाएंगी सपूर्ण मध्यप्रदेश की नर्सेज। नर्सेज एसोसिएशन 11720 अपनी 12 The post अनिश्चित कालीन काम बंद हड़ताल पर जाएंगी सपूर्ण मध्यप्रदेश की नर्सेज first appeared on saharasamachar.com.
 | 
अनिश्चित कालीन काम बंद हड़ताल पर जाएंगी सपूर्ण मध्यप्रदेश की नर्सेज

जबलपुर, मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेस के समस्त मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकत्सल ये एक बार फिर सांकेतिक काम बंद कर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेगी 28 जून 2021 को।

फिर भी अगर सरकार नही जगी तो 30 जून 2021 से अनिश्चित कालीन काम बंद हड़ताल पर जाएंगी सपूर्ण मध्यप्रदेश की नर्सेज।

नर्सेज एसोसिएशन 11720 अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 2 सप्ताह से विरोध प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं।

नर्सेज एसोसिएशन ने प्रदेश भर में विरोध सप्ताह भी मनाया था।

जिस में नर्सेस द्वरा अपने काम को सुचारू रखते हुए अनोखे प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी मांगे पहुंचाने का प्रयास भी किया गया।

लेकिन विरोध सप्ताह मनाए जाने के बाद भी आज दिनाक तक सरकार की तरफ से अब तक एसोसिएशन द्वारा 12 सूत्रीय मांगों को लेकर किसी भी तरहाँ के वार्तालाप की कोई पहल नहीं की गई है।

मजबूरन मध्यप्रदेश नर्सेज एसोसिएशन 11720 प्रदेश भर में काम बंद हड़ताल पर जाने का मन बना चुके हैं।

दिनांक 28 जून 2021 सोमवार को मास कैजुअल (सामूहिक अवकाश)

यदि 28 तारीख के बाद भी सरकार उनकी मांगों पर विचार विमर्श नहीं करती है।

30 जून 2021 से प्रदेश भर में सभी नर्सेज अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर बैठ जाएंगे।

अस्पतालों में मरीजों को होने वाली परेशानी और अव्यवस्था जो फैलती हैं, तो उसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार स्वयं होगी।

हर्षा सोलंकी जिला अध्यक्ष नर्सेस एसोसिएशन मध्यप्रदेश जिला जबलपुर (म.प्र.)

The post अनिश्चित कालीन काम बंद हड़ताल पर जाएंगी सपूर्ण मध्यप्रदेश की नर्सेज first appeared on saharasamachar.com.

News Hub