जबलपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित”अमृत महोत्सव”कार्यक्रम का शुभारंभ कर कॉलेज परिसर में इन्क्यूबेशन सेंटर ‘सृजन’ का लोकार्पण एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व नवीन टीचिंग ब्लॉक का शिलान्यास किया

इस अवसर पर युवाओं से संवाद किया। मैं मानता हूं कि युवा वो है, जिसके पैरों में गति है। युवा वो है, जिसके मन में जुनून होता है। युवा वो है,जिसके बड़े सपने हैं। इंजीनियर बनकर नौकरी करेंगे, से आगे सोचने की जरूरत है।
मेरे बच्चों, यदि आप बड़ा सोचोगे, तो आपकी क्षमताएं स्वत: ही बढ़ जायेंगी।जो ठान लेता है, उसके लिए असंभव कुछ नहीं होता है। इसलिए बड़े सपने देखो और उसे पूरा करने में प्राण-प्रण से जुट जाओ, सपने अवश्य साकार होंगे। मेरे बच्चों, तुम्हारी राह में आने वाली हर बाधा को हटाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। यदि आपके पास कोई नया आयडिया है, तो उसके लिए सरकार आपको लोन भी देगी और उस पर सब्सिडी भी प्रदान करेगी। आपके सपनों को पूरा करने में हम हरसंभव योगदान देंगे।
हम सभी संभागों में मॉडल आईटीआई की स्थापना कर रहे हैं ताकि संभागीय केंद्रों पर एक आदर्श आटीआई हो।
आधुनिक आवश्यकता के हिसाब से हम बच्चों को स्किल्ड कर रहे हैं। हमारी उद्योग नीति इन्वेस्टर फ्रेंडली है। उद्योग के निवेश के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने की कोशिश की है।
‘स्टार्ट योर बिजनेस इन थर्टी डेज’ योजना आपके सपनों को गति देगी। साथ ही हम टूरिज्म की बेहतर नीति बनाकर विभिन्न इनोवेटिव आईडिया जैसे-बफर में सफर आदि के माध्यम से टूरिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं। मेरे बच्चों आपके लिए अनेक सेक्टर हैं, जहां आपको अपना सामर्थ्य सिद्ध करने तथा सपनों को पूरा करने का भरपूर अवसर मिलेगा। आप बड़े सपने देखिये, कदम बढ़ाइये, मैं और मध्यप्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है।
The post जबलपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित”अमृत महोत्सव”कार्यक्रम का शुभारंभ कर कॉलेज परिसर में इन्क्यूबेशन सेंटर ‘सृजन’ का लोकार्पण एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व नवीन टीचिंग ब्लॉक का शिलान्यास किया first appeared on saharasamachar.com.