पुलिस को चकमा देने के लिए साधु बना आरोपी,नर्मदा के तट से गिरफ्तार

जबलपुर में सात साल से फरार चल रहे सात हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने नर्मदा नदी के तट से गिरफ्तार किया है
जबलपुर,मध्यप्रदेश
हाल ही में दो घटनाओं को अंजाम देने के बाद करीब एक साल से फरार चल रहे सात हजार रुपये के इनामी बदमाश को जबलपुर पुलिस ने नर्मदा तट के पास से गिरफ्तार किया है.आरोपी साधु के वेश में एक साल तक अमरकंटक में रहा.उसके बाद वह जब नर्मदा तट पर रह रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
नर्मदा तट पर है साधु-संत और भिक्षुओं का डेरा
नर्मदा तट के आसपास हमेशा से ही साधु, संत और भिक्षुओं का डेरा रहता है. मां नर्मदा के तट पर रहकर यह लोग श्रद्धालुओं से मांग कर गुजर बसर करते हैं. इन्हीं साधु संतों के बीच कुछ अपराधी पुलिस से बचने को शामिल हो जाते हैं. हाल ही में गोहलपुर पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे सात हजार रुपये के इनामी बदमाश नीलेश उर्फ नीलू को गिरफ्तार किया है.आरोपी अमरकंटक में बीते एक साल से भिक्षु का रूप धारण कर छिपा बैठा था. दो दिन पहले वह नर्मदा तट के ग्वारीघाट में आकर रहने लगा.पुलिस को सूचना मिली तो उसे भिक्षुओं के बीच से गिरफ्तार किया गया।
The post पुलिस को चकमा देने के लिए साधु बना आरोपी,नर्मदा के तट से गिरफ्तार first appeared on saharasamachar.com.