लोकायुक्त टीम ने अस्पताल का अकाउंटेंट को 4 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार -

 पेंडिंग बिल स्वीकृत करने मांगी थी घूस - 
 
 | 
1

File photo

लोकायुक्त टीम ने अस्पताल का अकाउंटेंट को 4 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार -

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रिश्वतखोरी का मामला सामने आय़ा है. मला नेहरू गैस राहत अस्पताल में लोकायुक्त की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. लोकायुक्त की टीम ने अकाउंटेंट को रिश्वत लेते ट्रैप किया है. 4 हजार की रिश्वत लेते अकाउंटेंट हेमराज आडवाणी को पकड़ा गया है।

जानकारी के मुताबिक शिकायत कर्ता शारदा प्रसाद सोंधिया को पेंडिंग बिल की स्वीकृत करवाना था. जिसके एवज में अकाउंटेंट हेमराज आडवाणी ने रिश्वत की मांग थी. जिसकी शिकायत शारदा ने लोकायुक्त से कर दी. आज लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप कर रंगे हाथों 4 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. डीएसपी सलिल शर्मा, निरीक्षक मयूरी गौर और निरीक्षक नीलम पटवा ने यह कार्रवाई की है। साभार लल्लू राम।