पत्रकार कनिष्क तिवारी के साथ की गई मारपीट और अभद्र व्यवहार पर पत्रकार कल्याण परिषद ने निंदा के साथ मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग -

निंदा के साथ मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग  -
 
 | 
Breaking:आय से अधिक संपत्ति की सूचना पर लोकायुक्त की टीम की दबिश

File photo

पत्रकार कनिष्क तिवारी के साथ की गई मारपीट और अभद्र व्यवहार पर पत्रकार कल्याण परिषद ने निंदा के साथ मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग किया है -

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिला में कोतवाली पुलिस द्वारा पत्रकार कनिष्क तिवारी के साथ की गई मारपीट और अभद्र व्यवहार की पत्रकार कल्याण परिषद ने निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से भारतीय दंड विधान के अनुसार अपराध कायम कर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

आए दिन पत्रकारों के साथ ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं । जिसमें समाचार संकलन, प्रकाशन और प्रसारण के दौरान पत्रकारों को प्रताड़ित और अपमानित होना पड़ता है ।

पत्रकार कल्याण परिषद मध्य प्रदेश सरकार से पिछले काफी समय से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग कर रहा है किंतु आज तक मध्य प्रदेश सरकार ने पत्रकारों की इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। 

पत्रकार कल्याण परिषद की मांग है कि पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान की जाए तथा प्रदेश में ऐसा कानून लागू किया जाए जिससे पत्रकार सुरक्षित होकर अपने दायित्व का ईमानदारी और लगन के साथ निर्वाह कर सकें।