किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार मिलेगा पर्याप्त कृषि आदान।

मुख्यमंत्री श्री चौहान खरीफ 2020 कृषि आदान संबंधी बैठक ली। प्रदेश में खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता। भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खरीफ 2020 के लिए किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त कृषि आदान उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश में खाद एवं बीज का पर्याप्त भंडारण The post किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार मिलेगा पर्याप्त कृषि आदान। first appeared on saharasamachar.com.
 | 
किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार मिलेगा पर्याप्त कृषि आदान।

मुख्यमंत्री श्री चौहान खरीफ 2020 कृषि आदान संबंधी बैठक ली।

प्रदेश में खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता।

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खरीफ 2020 के लिए किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त कृषि आदान उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश में खाद एवं बीज का पर्याप्त भंडारण है। किसान किसी बात की चिंता न करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में कृषि आदान 2020 संबंधी बैठक ले रहे थे। बैठक में प्रमुख सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के.के. सिंह, प्रमुख सचिव श्री अजीत केसरी, सहकारिता आयुक्त श्री उमाकांत उमराव, एम.डी. मार्कफेड श्री पी.नरहरि आदि उपस्थित थे।

8.25 लाख मी.टन वितरित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खरीफ के लिए किसानों को अभी तक 8.25 लाख मी.टन. खाद वितरित किया जा चुका है। इसमें 3.69 एम.टी. यूरिया, 3.19 मी.टन डी.ए.पी., 0.44 एम.टी. कॉम्पलैक्स, 0.24 एम.टी. एम.ओ.पी. एवं 0.69 एम.टी. सुपर फास्फेट किसानों को वितरित कर दिया गया है।

पर्याप्त खाद उपलब्ध

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में खरीफ 2020 के लिए आज की स्थिति में 5.75 लाख एम.टी. यूरिया उपलब्ध है तथा 7300 एम.टी. ट्रांजिट में है। इसी प्रकार 5.90 लाख एम.टी. डी.ए.पी उपलब्ध है तथा 16618 मे.टन. ट्रांजिट में है। इसके अलावा 1.5 लाख एम.टी. यूरिया के अतिरिक्त आवंटन की केन्द्र से मांग की गई है, जो हमें मिल जाएगा।

खरीफ 2020 का खाद का लक्ष्य

प्रमुख सचिव श्री अजीत केसरी ने बताया‍ कि खरीफ 2020 के लिए प्रदेश में खाद का कुल लक्ष्य 25 लाख एम.टी. रखा गया है। इसमें यूरिया का लक्ष्य 11 लाख एम.टी, डी.ए.पी. का 07 लाख एम.टी., कॉम्पलेक्स का 2 लाख एम.टी., एम.ओ.पी. का 01 लाख एम.टी. तथा सुपर फॉस्फेट का 4 लाख एम.टी. लक्ष्य रखा गया है।

किसानों को कोई परेशानी होने पर 181 पर सूचित करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कृषि आदान संबंधी परेशानी होने पर वे कंट्रोल रूम 181 पर सूचित करें। उनकी समस्या का तुरंत निदान किया जाएगा।

The post किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार मिलेगा पर्याप्त कृषि आदान। first appeared on saharasamachar.com.

News Hub