जबलपुर में बन रही थी हू-ब-हू नकली ब्रुक बाँण्ड रेड लेबल चायपत्ती आरोप गिफ्तार

जबलपुर, मध्यप्रदेश जबलपुर में ब्राडेंड चायपत्ती के नाम पर नकली चायपत्ती के कारोबार का भांडाफोड़ हुआ है। क्राईम ब्रांच एवं कोतवाली पुलिस के द्वारा नकली बु्रकबाॅंड रेडलेबल चाय पत्ती के कारोबार में लिप्त आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि अनिल मल्होत्रा उम्र 38 वर्ष निवासी जी. 34 वजीरपुर जे.जे. कालोनी The post जबलपुर में बन रही थी हू-ब-हू नकली ब्रुक बाँण्ड रेड लेबल चायपत्ती आरोप गिफ्तार first appeared on saharasamachar.com.
 | 
जबलपुर में बन रही थी हू-ब-हू नकली ब्रुक बाँण्ड रेड लेबल चायपत्ती आरोप गिफ्तार

जबलपुर, मध्यप्रदेश

जबलपुर में ब्राडेंड चायपत्ती के नाम पर नकली चायपत्ती के कारोबार का भांडाफोड़ हुआ है। क्राईम ब्रांच एवं कोतवाली पुलिस के द्वारा नकली बु्रकबाॅंड रेडलेबल चाय पत्ती के कारोबार में लिप्त आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया है।

पुलिस ने बताया कि अनिल मल्होत्रा उम्र 38 वर्ष निवासी जी. 34 वजीरपुर जे.जे. कालोनी नई दिल्ली के द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को बताया गया कि प्रकाश चांदवानी निवासी गोपाल होटल कि पास द्वारका नगर घमापुर अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान शास्वत ट्रेडर्स गलगला मुकादमगंज एवं द्वारका नगर स्थित गोदाम तथा घर से हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड कम्पनी के बु्रकबाॅड रेडलेबल चाय की हू-ब-हू नकल कर अनाधिकृत रूप से बु्रकबाॅड रेडलेबल चाय के मार्का का उपयोग कर, शहर एवं परासिया छिंदवाड़ा में विक्रय कर लाभ अर्जित करते हुए कम्पनी की छवि को धूमिल कर रहा है।वहीं शासन को राजस्व की छति पहुंचाते हुए उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। जबकि बु्रकबाॅड रेडलेबल चाय के काॅपीराईट सम्बंधी अधिकारी कम्पनी के हैं।

पुलिस अधिकारियों की टीम ने मारा छापा

पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध गोपाल खाण्डेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता की संयुक्त टीम के द्वारा प्रकाश चांदवानी के गलगला स्थित शास्वत ट्रेडर्स पर दबिश दी गयी। दुकान कें अंदर हू-ब-हू ब्रुकबाॅण्ड रेड लेबल चाय की 500 ग्राम एवं 250 ग्राम पैकिंग वाली 30 पेटियाॅ मिली।शिकायतकर्ता अनिल मल्होत्रा द्वारा परिक्षण करने पर 20 पेटियों में ब्रुक बाॅण्ड रेडलेबल चाय की हू-ब-हू नकली चाय पत्ती होना बताया गया।

घर के तलघर में छुपा रखी थी नकली चायपत्ती

शास्वत ट्रेडर्स के संचालक प्रकाश चांदवानी में सघन पूछताछ पर नकली ब्रुकबाॅण्ड रेडलेबल चाय का व्यवसाय करना स्वीकार किया। प्रकाश चांदवानी के गोपाल होटल स्थित घर एवं घर के पास स्थित गोदाम में दबिश देते हुए तलाशी ली गयी तो घर के तलघर एवं गोदाम में 19 पेटी नकली ब्रुक बाण्ड रेडलेबल चाय की रखी हुई मिली। कुल 39 पेटी कीमती 3 लाख रूपये की नकली ब्रुकबाण्ड रेडलेबल चाय की पत्ती जप्त करते हुए आरोपी प्रकाश चंादवानी उर्फ मजनू उम्र 40 वर्ष के निवासी 116 द्वारका नगर लालमाटी के विरूद्ध आज दिनाॅक 30-6-21 को अपराध क्रमाक 568/21 धारा 420 भादवि एवं 51, 63,68 काॅपी राईट एक्ट का अपराध ंपंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पहले भी हो चुकी है एन एस ए की कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि प्रकाश चांदवानी उर्फ मजनू तथा साथियों के द्वारा काॅस्मैटिक सामान एवं ब्रांण्डेड कम्पनी के एक्सपायरी डेट के सामानों पर डिजीटल मशीन से नई डेट डालकर बाजार में सामान बेचने वालो के विरूद्ध थाना माढेाताल अंतर्गत दिनाॅक 27-7-2020 को 468/2020 धारा 420, 465, 468,273 भादवि 3/7 ई सी एक्ट तथा थाना गोहलपुर में दिनाॅक 29-7-2020 को अपराध क्रमाक 487/2020 धारा 420, 465, 468,273 भादवि 3/7 ई सी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

प्रकरण में प्रकाश चांदवानी को गिरफ्तार करते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर प्रकाश चांदवानी के विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत भी कार्यवाही भी की गयी थी।

The post जबलपुर में बन रही थी हू-ब-हू नकली ब्रुक बाँण्ड रेड लेबल चायपत्ती आरोप गिफ्तार first appeared on saharasamachar.com.