सहायक लाइनमैन मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी 1500 रुपये लेते ट्रेप -
File photo
सहायक लाइनमैन मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी 1500 रुपये लेते ट्रेप -
सीधी। शिकायत कर्ता आवेदक राघवेंद्र सिंह ग्राम जमोड़ी खुर्द वार्ड नंबर 8 तहसील गोपद बनास जिला सीधी मध्य प्रदेश,व्यवसाय/ विभाग नौकरी पद -सेक्शन राइडर राजस्व विभाग जिला सीधी ने शिकायत की थी कि आरोपी - श्री कृष्ण मुरारी पांडे, पद -सहायक लाइनमैन मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जिला सीधी ने बिजली चोरी की फर्जी केश बनाने हेतु पैसे की मांग कर रहा था ।
जिसके अंतर्गत ट्रेप की कार्रवाई दिनांक -25/02/2022 को की गई जिसमें ट्रेप राशि 1500/-
घटना स्थल - एसके सिंह के मकान के बगल में कॉलेज ग्राउंड जिला सीधी मध्य प्रदेश ट्रेप किया गया है।
कार्य का विवरण - बिजली चोरी का फर्जी केस बनाने की धमकी देकर 5000/- रूपये रिश्वत की मांग की गई थी जिसमें से 2500/- रूपये 16/02/2022 को ले लिये थे 1500/- आज रंगे हाथ आरोपी को टेप किया गया है
ट्रेप दल के सदस्य -निरीक्षक श्री प्रमेंद्र कुमार, उप निरीक्षक आकांक्षा पाण्डेय एवं 12 सदस्य दल शामिल रहा ।