भारती जीवन बीमा निगम:मध्य क्षेत्र में चौथा तथा सतना मंडल में मऊगंज को प्रथम स्थान हासिल, पुष्कर पांडे -

अभिक्रियाओं के सतत मेहनत और लगन तथा विकास अधिकारियों का सहयोग - 
 
 | 
1

File photo

भारती जीवन बीमा निगम:मध्य क्षेत्र में चौथा तथा सतना मंडल में मऊगंज को प्रथम स्थान हासिल, पुष्कर पांडे -

हनुमना। भारती जीवन बीमा निगम के सैटेलाइट ऑफिस मऊगंज को सतना मंडल में प्रथम स्थान तथा मध्य क्षेत्र अर्थात मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में नंबर आफ पालिसी के क्षेत्र में चौथा स्थान प्राप्त करने पर जहां विकास अधिकारी शिशिर सिंह एवं समस्त अभिकर्ताओं को ब्रांच मैनेजर पुष्कर पांडे ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है वही कहा है कि टीम भावना से कार्य करने से इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकी है मेरा आगामी प्रयास होगा कि मध्य क्षेत्र में मऊगंज प्रथम स्थान आवे। 

श्री पांडे संवाददाता संपति दासगुप्ता के एक साथ साक्षात्कार मे बताया कि कंपनी द्वारा 31 मार्च तक 5500 पॉलिसी का टारगेट दिया गया था लेकिन समस्त अभिकर्ताओं एवं विकास अधिकारी शिशिर सिंह के प्रयासों का परिणाम रहा कि 14 फरवरी को ही 5500 का टारगेट जहां पार कर लिया वही आज की स्थित में 5800 के नम्बर आफ पॉलिसी के विशाल स्कोर के साथ 31 मार्च को नया कीर्तिमान स्थापित करने का संकल्प लेने के लिए आज अभी कर्ताओं के साथ मीटिंग रखी गई इसके अतिरिक्त श्री पांडे ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कंपनी द्वारा चार करोड़ प्रीमियम का टारगेट दिया गया था जिसे अभी तक का 3 करोड़ 82 लाख का नान सिंगल प्रीमियम का टारगेट जहां पूरा किया गया है वही 25000000 सिंगल प्रीमियम के टारगेट में 2 करोड़ 18 लाख रुपए का टारगेट पूरा कर लिया गया है उम्मीद है कि अब 31 मार्च के पहले दोनों ही टारगेट को पूरा करते हुए टारगेट से अधिक सफलता समस्त टीम के साथ कार्य करते हुए मऊगंज अपने आप में फिर से इसी सत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा ।

इस अवसर पर उपस्थित विकास अधिकारी शिशिर सिंह ने बताया कि यह सब उनके साथ कार्य करने वाले अभिकर्ताओं की रात दिन मेहनत एवं जहां अभिकर्ता ने उनकी जरूरत महसूस की वहां कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए सदैव तत्पर रहने के चलते ही उपरोक्त सफलता हासिल हो सकी है इस अवसर पर अभिकर्ता मनोज कुमार द्विवेदी आशीष कुमार पांडे जितेंद्र कुमार द्विवेदी एवं चंद्रधर मिश्रा को इस सत्र में सर्वाधिक नंबर ऑफ पालिसी एवं प्रीमियम कंपनी को उपलब्ध कराने के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया वहीं उपस्थित समस्त अभिकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।

 उपस्थितो को बीएम पांड विकास अधिकारी शिशिर सिंह अभिकर्ता मनोज द्विवेदी आशीष द्विवेदी जितेंद्र द्विवेदी चंद्रधर द्विवेदी के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्ता एवं उमेश मिश्रा ने भी संबोधित करते हुए समस्त अभिकर्ताओं को बधाई दी।