भाजपा को सबक सिखाने संयुक्त किसान मोर्चा का प्रयागराज चित्रकूट दौरा -

File photo
भाजपा को सबक सिखाने संयुक्त किसान मोर्चा का प्रयागराज चित्रकूट दौरा -
रीवा । संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन मुताबिक रीवा संभाग के संयोजक किसान नेता शिव सिंह किसान सभा के नेता रामजीत सिंह किसान संघर्ष समिति के नेता इंद्रजीत सिंह शंखू भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार पटेल किसान नेता निर्भय पटेल ने चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने यूपी मिशन को लेकर बांदा कर्वी का दौरा करने के बाद 19 फरवरी को प्रयागराज एवं चित्रकूट जिले की बारा एवं मऊ मानिकपुर विधानसभा का दौरा कर ग्राम नौडिया उपरहार पहाड़ी नेवरिया देवरी शंकरगढ़ खंडेहा मोहनपुर पियरा सहित अन्य गांव में आयोजित किसान चौपाल ।
चौपाल में केंद्र की मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि किसान आंदोलन खत्म करने के लिए सरकार ने जो वादे किए थे उन वादों से मुकर गई है एमएसपी पर विचार करने के लिए अब तक कमेटी का गठन नहीं किया गया है किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए हैं यहां तक कि लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी नहीं हुई है और घटना के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री टेनी के पुत्र आशीष मिश्र की जमानत सरकार की नाकामी का परिणाम है तथा किसान आंदोलन दौरान शहीद किसानों के परिजनों को आर्थिक सहायता सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार मौन धारण किए हुए है सरकार ने वादाखिलाफी कर किसानों के साथ विश्वासघात किया है ऐसी धोखेबाज भाजपा को चुनाव में सबक सिखाने का काम करें।
यूपी मिशन में चल रहे किसान नेताओं ने कहा कि 13 महीने के किसान आंदोलन दौरान 715 किसानों ने देश की फसल और नस्ल को बचाने के लिए अपनी शहादत दिया है उनकी शहादत को नमन करते हुए हम सबको किसान विरोधी सरकार को सबक सिखाने के लिए युद्ध की तरह तैयार रहना चाहिए नेताओं ने योगी सरकार पर खुला आरोप लगाते हुए कहा कि योगीराज ने पूरे उत्तर प्रदेश को अकाल ग्रस्त बनाने का काम किया है किसानों के साथ अन्याय अत्याचार बेरोजगारी भुखमरी स्वास्थ्य शिक्षा का अभाव कमरतोड़ महंगाई बिजली समस्या आदि तमाम बुनियादी समस्याएं शामिल हैं इन समस्याओं को दूर करने सरकार कभी भी गंभीर नहीं रही सिर्फ धर्म के नाम पर प्रदेश के आवाम को गुमराह करने का काम किया जाता रहा है इन सब विकास के मुद्दों को लेकर हम आपको सजग एवं सचेत करने आए हैं ।
चौपाल कार्यक्रम दौरान क्षेत्रीय किसान अमरजीत सिंह भवानी सिंह हंसराज सिंह अरविंद कुमार सिंह जय नारायण सिंह संगमलाल सिंह बृजेश सिंह लवलेश कुमार विनय सिंह रमाशंकर सिंह लवलेश कुमार रामराज सिंह बृजेश नापित उमाशंकर सेन दलबहादुर सिंह दादूलाल आदिवासी लल्लन आदिवासी रामकुमार आदिवासी शिवशंकर सेन लक्ष्मण सिंह शैलेंद्र सिंह दिवाकर सिंह अर्जुन सिंह कल्लन आदिवासी बाबूलाल आदिवासी अभिलाष सिंह बब्बू सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे सभी ने एक दूसरे के मिट्टी का तिलक लगाकर भाजपा की जड़ें देश से समाप्त करने का संकल्प लिया साथ ही क्षेत्रीय किसानों ने गांव गांव संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का स्वागत किया ।