जिले में फूटा कोरोना बम एक साथ आये 69 पॉजिटिव -

File photo
जिले में फूटा कोरोना बम एक साथ आये 69 पॉजिटिव -
उमरिया - जिले में शनिवार को फूटा कोरोना बम एक साथ आये 69 लोग पॉजिटिव, पॉजिटिविटी रिपोर्ट हुई 10%, जिले के कलेक्टर बाजार से लेकर गांव गांव घूम कर लोगों को मास्क लगाने के लिए भले ही प्रेरित कर रहे हों, लोगों को बिना मास्क लगाए घूमते पाने पर जुर्माना भी किया जा रहा है, लाख प्रयास करने के बाद कोरोना लगातार घोड़े की रफ्तार से जिले में बढ़ रहा है। इतने के बाद भी लोग सावधान नही हो रहे हैं।
यदि हाल रहा लोग जागरूक नही हुए तो वह दिन दूर नही जब लाकडाउन कि स्थिति निर्मित होगी और बाद में लोग अपनी असावधानी को शासन और प्रशासन पर थोपेंगे। जबकि शासन और प्रशासन आम आदमी की जान बचाने के लिए ही सख्त कदम उठाने पर मजबूर होता है। जिले के लिए अभी बस एक ही अच्छी बात है कि कोई मौत नही हुई लेकिन स्थितियों को देख कर कुछ भी कहना असंभव होगा। इसके लिए आवश्यक है कि लोग स्वयं ही जागरूक हों। जिले में 152 एक्टिव केस हैं।