BREAKING : डीजल और पेट्रोल में लगी फिर आग,देश में संबसे ज्यादा कीमत अनूपपुर में
डीजल और पेट्रोल में लगी फिर आग, देश में संबसे ज्यादा कीमत अनूपपुर में

File photo
देश में एक बार डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ गए है देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी कीमते आसमान छू रही है एमपी में सबसे ज्यादा महगा पेट्रोल अनूपपुर में बिक रहा है
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी का असर घरेलू बाजार में फिर देखने को मिला। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दो दिनों की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 35 पैसा बढ़कर 106.19 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल भी 35 पैसा महंगा होकर 94.92 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 112.11 रुपये, 103.31 रुपये और 106.77 रुपये प्रति लीटर हो गयी हैं। वहीं, डीजल के भाव उछलकर क्रमश: 102.89 रुपये, 99.26 रुपये और 98.03 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गये। गौरतलब है कि बीते 17 दिनों में पेट्रोल 5 रुपये महंगा हो चुका है, जबकि पिछले 20 दिनों में डीजल 6.30 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। कारोबार बंद होते वक्त कल कच्चे तेल के भाव में तेजी ही दिखी। अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.75 डॉलर बढ़कर 85.08 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.52 डॉलर की तेजी के साथ 82.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।