महिला ASI ने टीआई के दुर्व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर इस्तीफे की पेशकश की...

File Photo
महिला ASI ने टीआई के दुर्व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर इस्तीफे की पेशकश की
शहडोल। जिले के धनपुरी थाने में पदस्थ महिला ASI ने टीआई पर दुर्व्यवहार और प्रताड़ना समेत कई संगीन आरोप लगाते हुए एसपी से इस्तीफे की पेशकश की है। ASI के इस आरोप के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। टीआई की प्रताड़ना से ASI डिप्रेशन का शिकार हो गई है। डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा है। इसके लिए वे टीआई को जिम्मेवार बता रही है।
बता दे कि थाने में पदस्थ टीआई ओमेश्वर ठाकरे पर आम नागरिक से भी दुर्व्यवहार के आरोप लग चुके हैं। लोगों से अभद्र व्यवहार के चलते कुछ दिनों पहले लोग टीआई के खिलाफ सड़क पर उतर आए थे। लोगों ने टीआई को हटाने की मांग की थी।
धनपुरी थाने में पदाथ ASI अंजना अहिरवार ने थाने में ही पदस्थ टीआई ओमेश्वर ठाकरे पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। एएसआई ने एसपी के नाम एक शिकायत पत्र लिखते हुए इस्तीफे की पेशकश की है। साथ ही उन्होंने पत्र में यह उल्लेख किया है कि टीआई ओमेश्वर ठाकरे उन्हें लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे हैं। इतना ही नही कई तरह के छीटा-कसी भी करते हैं। साथ ही पीड़ित ASI के पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को सार्वजनिक करने की धमकी भी दिया है। टीआई की प्रताड़ना से ASI डिप्रेशन का शिकार हो गई है। उनका डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा है। इसके लिएटीआई को जिम्मेवार बताई है। इसके बाद जिले के विरष्ठ अधिकरियों ने समझौता कराते हुए फिलहाल मामले को शांत कराया है।
मामले में शहडोल एसपी अवधेश गोस्वामी ने कहा कि ड्यूटी को लेकर महिला एएसआई को टीआई गैरहाजिरी डाल दी थी। भावावेश में आकर उन्होंने इस्तीफा लिख दिया था। एएसपी मौके पर पहुंच आपसी समझौता करा दिया है। यह कोई बड़ा मामला नहीं है।