BREAKING : तहसीलदार गायब और शिक्षक नशे में टल्ली, दोनों सस्पेंड

File photo
तहसीलदार गायब और शिक्षक नशे में टल्ली, दोनों सस्पेंड
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जनजाति गौरव दिवस मनाने के दौरान अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में उमरिया के एक तहसीलदार और बड़वानी के एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. तहसीलदार अचानक गायब हो गया और शिक्षक नशे में धुत पाया गया।
उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि उमरिया के 1,000 लोगों को जनजाति गौरव दिवस के उत्सव में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। सभी को चंदिया से खाने के पैकेट के साथ बस से भेजा जाना था। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य था। नायब तहसीलदार श्री चन्द्रशेखर मिश्र डयूटी पर थे परन्तु मिश्र जब गये तो अनुपस्थित थे। मोबाइल से कनेक्ट होने पर फोन रिसीव नहीं हुआ। जब उसे बुलाने के लिए भेजा गया, तो उसने पाया कि वह दो दिनों से घर पर नहीं था।
निलंबित नायब तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा
इतना महत्वपूर्ण कार्य होने के बावजूद मिश्रा की अनुपस्थिति उनके आधिकारिक कर्तव्यों की उपेक्षा, कर्तव्य से घृणा, स्वेच्छाचारिता, अनुशासन की कमी का संकेत है जो कि सांसद के अनुशासन की कमी का संकेत है। सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का नियम 3 कदाचार की श्रेणी में आता है। कलेक्टर श्री चंद्रशेखर मिश्रा, नायब तहसीलदार ने इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में बिना किसी पूर्व सूचना के लापता होने पर चंदिया तहसील को सांसद के पास भेज दिया. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण और अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभावी।
मास्टरजी गाड़ी से निकलने से पहले नशे में थे।
बड़वानी में एक जनजाति है जिससे भाइयों को यात्रा करने में कोई समस्या न हो, इसलिए प्रत्येक वाहन के साथ एक सरकारी अधिकारी को वाहन के प्रभारी के साथ भेजा गया। एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर से मिली जानकारी के अनुसार सभी वाहन प्रभारियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ न लेने की सख्त हिदायत दी गयी है. निर्देश के बावजूद लोंसरा खुर्द प्राइमरी स्कूल में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिवराम अलावे रविवार को कार से निकलते समय नशे में मिले। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने उन्हें निलंबित कर दिया है।