मैहर जारहे पांच हजार श्रद्धालुओं की पद यात्रा पहुँची उमरिया - हुआ स्वागत -
File photo
कोतमा से मैहर जारहे पांच हजार श्रद्धालुओं की पद यात्रा पहुँची उमरिया - हुआ स्वागत -
उमरिया 19 अक्टूबर । देर रात जिला मुख्यालय पहुंची माँ शैल पुत्री भक्ति मंडल बस स्टैंड कोतमा के 25 वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर माँ दुर्गा माता की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था कोतमा से चलकर उमरिया रात 11 बजे पंहुची, इस पद यात्रा में माँ दुर्गा की प्रतिमा के साथ साथ मां काली भी बन कर चल रही हैं, नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में कोतमा की माँ दुर्गा समिति के द्वारा काली नृत्य भी किया गया। इसके बाद में उमरिया नगर के समाज सेवियो के द्वारा सामुदायिक भवन और सगरा मंदिर के सामुदायिक भवन में रात्रि विश्राम और भोजन की व्यवस्था की गई है।
माँ दुर्गा के कारवाँ में श्रद्धालुओं के स्वास्थ सुविधा के लिए दो एम्बुलेंस भी साथ मे चल रही है, तथा पानी के दो टैंकर, चार बसें साथ मे चल रही है, तीन ट्रक और करीब 20 फोर व्हीलर भी पद यात्रा के साथ चल रही है, पाली से जैसे ही पद यात्रा नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन होते हुए उमरिया पहुंची तो नागरिकों ने माता रानी की पूजा अर्चना की, उमरिया के समाज सेवियो द्वारा पानी पाउच और खीर वितरित किया गया।
गौरतलब है माँ शैल पुत्री भक्ति मंडल बस स्टैंड कोतमा की यह पद यात्रा दिनांक 15/10/2021 से चलकर 21/10/2021 को करीब 250 किलोमीटर की दूरी तय कर माँ शारदा धाम मैहर पहुँचेगी ।
इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे धर्मेन्द्र वर्मा ने बताया कि हम लोग सिल्वर जुबली मनाने माता शारदा के दरबार मे मूर्ति लेकर जा रहे हैं हम ढाई हजार लोग चल रहे हैं अपनी सारी व्यवस्था लेकर चले हैं और रास्ते मे नागरिकों द्वारा भी हमारी व्यवस्था की जा रही है, हमारे साथ लोग जुड़ते जा रहे हैं लगभग अब 5 हजार लोग हो गये हैं।
वहीं उमरिया के भाजपा नेता राकेश शर्मा ने बताया कि हम लोग सामुदायिक भवन और सगरा मन्दिर में इनके रुकने, खाने की व्यवस्था किये हैं, और इनका भव्य स्वागत किया गया है।