MP: लोकायुक्त एसपी ने सर्किट हाउस में सुनी भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें, 25 आवेदन हुए प्राप्त पढ़िए...

नागरिकों की शिकायतें सुनी लोकायुक्त एसपी मनु व्यास
 
 | 
Lokayukta SP Manu Vyas listened to the complaints of citizens

File photo

लोकायुक्त एसपी ने सर्किट हाउस में सुनी भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें, 25 आवेदन हुए प्राप्त हुए है।

होशंगाबाद। आज होशंगाबाद जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में लोकायुक्त टीम भोपाल द्वारा भ्रष्टाचार संबंधी कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें विशेष पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त मनु व्यास ने अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ नागरिकों की भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें सुनी। इस कैंप में जिले भर से आए नागरिकों ने विशेष पुलिस अधीक्षक मनु व्यास से अपने साथ हुए भ्रष्टाचार शिकायतें की। जिसमें कुल 25 भ्रष्टाचार के आवेदन प्राप्त हुए।

वहीं ग्राम रायपुर से आये नागरिकों ने कहा कि गांव में सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने  हमारी जमा राशि गबन कर ली है। यह मामला लगभग 4-5 पांच साल पुराना है। हम लोग सालों से  अपने साथ हुए भ्रष्टाचार की शिकायतें कई दफा, कलेक्टर, एसपी, जनसुनवाई हर जगह कर चुके हैं लेकिन अभी तक हमें हमारी राशि वापस नहीं मिली। किसी के 1 लाख किसी के 22 लाख किसी के 8 लाख रुपए सहकारी बैंक के कर्मचारियों में गबन किए हैं। रायपुर गांव के लगभग 10 लोग अपनी शिकायत लेकर सर्किट हाउस पहुंचे। 

वहीं लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने बताया कि, आज हमारे पास भ्रष्टाचार के कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें अलग अलग प्रकार के भ्रष्टाचार के मामले शामिल हैं। हमारी टीम द्वारा अब इन मामलों की तहकीकात करेगी,अगर संबंधित मामलों में आरोपीगण दोषी पाए जाते हैं तो उन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।