कोचिंग संचालक द्वारा किए गए कृत्य पर,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा एसपी को ज्ञापन दिया

File Photo
कोचिंग संचालक द्वारा किए गए कृत्य पर,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा एसपी को ज्ञापन दिया
होशंगाबाद। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल नर्मदापुरम कोचिंग संचालक यूके काशिव के द्वारा किए गए कृत्य की कड़ी निंदा करता है। विश्व हिंदू परिषद, नगर मंत्री- प्रखर राज शर्मा, जिला संयोजक बजरंग दल - नितिन मेषकर, नगर संयोजक बजरंग दल- दिनेश कीर, नगर सह मंत्री- मनमोहन साहू, ग्रामीण मंत्री- नीलेश मीणा, ग्रामीण अध्यक्ष - कैलाश दायमा तथा बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में कहा की विगत कुछ समय से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें छोटी कन्याओं का शारीरिक शोषण किया जाता है। शासन से निवेदन है कि यदि इस प्रकार के कृत्य में कोई व्यक्ति लिप्त है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए पर्यटन स्थलों तथा धार्मिक स्थलों पर बालिकाओं को बहला-फुसलाकर बुलाया जाता है तथा उन्हें शारीरिक शोषण के लिए प्रेरित किया जाता है। इस मामले में भी हम चाहते हैं कि शासन ऐसे लोगों के प्रति उचित कार्यवाही करें।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पर्यटन स्थलों तथा धार्मिक स्थलों पर पूर्णता नजर रखता है तथा शासन को समय-समय पर सूचित करता रहता है। शासन से निवेदन है की कोचिंग इंस्टीट्यूट स्कूल तथा कॉलेज के लिए शासन कुछ नियम लागू करें। ताकि ऐसे दुष्कर्म करने वालों पर रोक लग सके।